Kashmir

Kashmir: अब ट्रेन से कश्मीर घूमने की तैयारी कर लीजिए..ये रही डिटेल

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Kashmir में भी कर सकेंगे ट्रेन से सफर, पढ़ लीजिए पूरी डिटेल

Kashmir: अगर आप भी कश्मीर (Kashmir) घूमना चाह रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। अब आप कश्मीर भी ट्रेन से घूम सकते हैं। आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन हुआ जो सफल रहा। इंडियन रेलवे ने शनिवार को इसके सफल ट्रायल (Successful Trial) होने की जानकारी शेयर की। यह ट्रेन अपने सफर में चेनाब पुल से होकर जाने वाली, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है। स्पेशल वंदे भारत (Special Vande Bharat) अंजी खाद पुल से भी होकर निकली, भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज (Cable-Stayed Railway Bridge) है। ट्रेन सुबह लगभग 11:30 बजे जम्मू में कुछ देर के लिए ठहरी, जहां इसका स्वागत में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। रेलवे के अनुसार, ट्रायल पूरा होने के बाद इसके कमर्शल ऑपरेशन शुरू हुआ। बहुत ही जल्दी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कटरा से इस ट्रेन के पहले सफर को हरी झंडी दिखाएंगे, हालांकि अभी इसकी डेट की घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढे़ंः Amul Milk: अमूल दूध के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Buying Home: घर खरीदें या रेंट पर लें..क्या होगा सही फैसला?

दूसरे वंदे भारत से अलग है वंदे भारत ट्रेन

आपको बता दें कि कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों में अपनी फुल स्पीड से चलेगी। भारत के दूसरे हिस्सों में चलने वाली अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन में कई विशेष सुविधाएं भी दी गई हैं। रेलवे के अनुसार, इसमें एडवांस्ड हीटिंग सिस्टम शामिल हैं , जो पानी और बायो-टॉयलेट टैंकों को जमने से रोकते हैं। इसके साथ ही, वैक्यूम सिस्टम के लिए गर्म हवा भी प्रदान करता है। इसके अलावा स्पेशल वंदे भारत में एयर ब्रेक सिस्टम भी मौजूद है, जो जीरो डिग्री टेंपरेचर में भी सुचारू संचाल सुनिश्चित करेंगे। ट्रेन में विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट भी हैं, जो ड्राइवर के सामने के लुकआउट ग्लास को ऑटोमैटिक डीफ़्रॉस्ट करते हैं। इन सुविधाओं से कड़ाके की ठंड में भी क्लियर विजिबिलिटी सुनिश्चित हो सकेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

कश्मीर को देश से मिलेगी बेहतर कनेक्टिवटी

इसके साथ ही ट्रेन में मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों की दूसरी सुविधाओं जैसे एयरकंडिशन कोच (Air Conditioned Coach), ऑटोमैटिक गेट और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट से भी युक्त है। भारतीय रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि स्पेशल वंदेभारत जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक और आर्थिक अंतर को पाटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह ट्रेन 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है , जिसका उद्देश्य कश्मीर घाटी को व्यापक भारतीय रेलवे नेटवर्क से कनेक्ट करना है।