रांची एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक बनेगी 6 लेन सड़क
Jharkhand News: रांची के एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक का सड़क मार्ग (Road) अब महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक और बिरसा चौक मार्ग (Birsa Chowk Road) को आधुनिक स्वरूप देने का निर्देश दिया है। सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। पढ़िए पूरी खबर…

45.03 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी
नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार (Minister Sudivya Kumar) ने एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक और बिरसा चौक के विकास के लिए 45.03 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार ने झारखंड शहरी अवसंरचना विकास कंपनी (जुडको) को जल्द निविदा निकालकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस परियोजना के तहत 1.65 किमी लंबे एयरपोर्ट से हिनू चौक और 1.2 किमी लंबे हिनू चौक से बिरसा चौक मार्ग का कायाकल्प किया जाएगा।
एयरपोर्ट से हिनू चौक (Hinoo Chowk) तक की सड़क को छह लेन का बनाया जाएगा। इसमें सड़क सतह का नवीनीकरण, फुटपाथ, साइक्लिंग पाथ, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनल, और एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था होगी। सड़क के किनारे दीवारों पर झारखंड की जनजातीय कला-संस्कृति पर आधारित चित्रकारी की जाएगी, जो इस मार्ग को आकर्षक बनाएगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand सरकार का ऐतिहासिक फैसला, छात्रों को पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु की जीवनी
हिनू चौक से बिरसा चौक का सौंदर्यीकरण
हिनू चौक से बिरसा चौक तक की सड़क का भी सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस मार्ग को छह लेन का बनाया जाएगा, जिसमें डिवाइडर पर पेड़-पौधों की सजावट, लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लॉक, फुटपाथ, साइकिल पाथ, छायादार वृक्ष, और डिजाइनर पौधे शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, आकर्षक स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइटिंग, और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
हिनू चौक का होगा आधुनिकीकरण
हिनू चौक के विकास के तहत करपूरी ठाकुर की प्रतिमा का उन्नयन किया जाएगा। खाली स्थानों पर झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। वर्तमान 12 मीटर के गोलंबर को 22 मीटर तक विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही, लैंड स्केपिंग, आधुनिक एलईडी लाइट, रंग-बिरंगी लाइटिंग, और हरियाली के लिए खूबसूरत पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
योजनाओं के लिए आवंटित राशि
- एयरपोर्ट से हिनू चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण- 10.42 करोड़ रुपये
- हार्ड और सॉफ्ट स्केप (हरियाली और प्रकाश सजावट)- 14.64 करोड़ रुपये
- हिनू चौक से बिरसा चौक सड़क सुदृढ़ीकरण- 7.50 करोड़ रुपये
- हार्ड और सॉफ्ट स्केप- 9.03 करोड़ रुपये
- हिनू चौक और गोलंबर विकास- 3.42 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, आजीवन सजा काट रहे 51 कैदियों की होगी रिहाई
शहरी नियोजन के तहत आधुनिकीकरण
इस परियोजना के तहत रांची के एयरपोर्ट (Airport) क्षेत्र को शहरी नियोजन के तहत आधुनिक और सुंदर बनाया जाएगा। पत्थर की कलाकृतियां, झारखंड की प्राचीन कला-संस्कृति पर आधारित भव्य तोरणद्वार, लैंड स्केपिंग, डिजाइनर पेड़-पौधे, पेयजल, और प्रसाधन की सुविधाएं इस क्षेत्र को नया रूप देंगी। खाली स्थानों पर पार्क और पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे यह मार्ग न केवल सुविधाजनक बल्कि आकर्षक भी बनेगा।

