Jharkhand सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और वनों के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
Jharkhand News: झारखंड सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और वनों के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की पहल पर लागू की जा रही ‘BHGY – बिरसा हरित ग्राम योजना’ राज्य में बंजर और गैर-मजरूआ भूमि को उपयोगी बनाकर लाखों ग्रामीण परिवारों (Rural Families) की आजीविका बदलने का प्रयास कर रही है। यह योजना न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि ग्रामीण रोजगार को स्थायी रूप देने की सरकार की दूरदृष्टि को भी दर्शाती है। पढ़िए पूरी खबर…

किन्हें मिल रहा सबसे ज्यादा लाभ?
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की संवेदनशील सोच का प्रमाण है कि इस योजना में सर्वाधिक प्राथमिकता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति, भूमिहीन परिवारों, महिला मुखिया वाले परिवारों, दिव्यांगजनों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को दी गई है। लघु एवं सीमांत किसान जिनकी आजीविका मुख्यतः कृषि पर निर्भरभर है, उन्हें भी इस योजना से सीधा लाभ मिल रहा है।
मनरेगा के साथ बेहतरीन तालमेल
बिरसा हरित ग्राम योजना (Birsa Green Village Scheme) का संचालन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत किया जा रहा है। इससे लाभार्थियों को मनरेगा के तहत 100 दिनों का गारंटीड रोजगार तो मिलता ही है, साथ ही सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर फलदार एवं चारा देने वाले पेड़ लगाकर दीर्घकालिक आय का स्रोत भी बनाया जा रहा है। लाभार्थी को लगाए गए बगीचे पर उपभोग का पूरा अधिकार मिलता है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए खुशखबरी, हेमंत सरकार दे रही 10 लाख तक कमाने का मौका!
योजना के बड़े लाभ जो बदल रहे हैं झारखंड का चेहरा
- प्राकृतिक संसाधनों में अभूतपूर्व वृद्धि
- टांड एवं ऊपरी भूमि का बेहतर प्रबंधन
- भूमिहीन एवं हाशिए के परिवारों के लिए स्थायी रोजगार
- फलदार वृक्षों से पोषण एवं आय दोनों की गारंटी
- पर्यावरण संरक्षण के साथ कार्बन क्रेडिट की संभावना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आवेदन करना अब और भी आसान
लाभ लेने के इच्छुक लोग अपनी ग्राम पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य या सखी मंडल से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन की डिजिटल झारखंड की सोच को साकार करते हुए ‘BHGY – बिरसा हरित ग्राम योजना’ मोबाइल ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand में बीजेपी से हाथ मिलाएंगे CM हेमंत? JMM ने ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ कहकर दे दिया साफ जवाब
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की यह पहल स्पष्ट करती है कि वे न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर हैं, बल्कि राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए कृत-संकल्प हैं। बिरसा हरित ग्राम योजना झारखंड को हरा-भरा और समृद्ध बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

