Jharkhand के सीएम हेमंत सोरेन से विश्व बैंक के ऑगस्टे तानो कौमे ने मुलाकात की।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के भारत स्थित कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे (Auguste Tano Kouame) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान ऑगस्टे तानो कौमे ने झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सराहना की और इसे आर्थिक विकास एवं गरीबी उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

राज्य के विकास कार्यों पर चर्चा
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल को झारखंड में ग्रामीण आर्थिक विकास, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, उत्पादन, कृषि, शिक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राज्य में निवेश की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: देवघर सड़क हादसे पर CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख, घायलों को मिल रही चिकित्सा सुविधा
विश्व बैंक का सहयोग बढ़ाने पर जोर
ऑगस्टे तानो कौमे (Auguste Tano Kouame) और उनकी टीम ने भारत में विश्व बैंक द्वारा समर्थित परियोजनाओं के अनुभव साझा किए। उन्होंने झारखंड सरकार को विकास योजनाओं, कार्यक्रम डिजाइनिंग और उनके प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की, जिससे राज्य के नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand सरकार का बड़ा फैसला, धान बेचते ही किसानों को मिलेगा पूरा भुगतान
रांची में कार्यशाला की योजना
बता दें कि दोनों पक्षों ने सहयोग को और मजबूत करने के लिए रांची में एक संयुक्त चर्चा और कार्यशाला आयोजित करने पर सहमति जताई। इस आयोजन के माध्यम से सार्थक और दीर्घकालिक सहयोग की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।