Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हूल दिवस के अवसर पर एक बड़ा ऐलान किया है।
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने हूल दिवस के अवसर पर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की कि दिल्ली में स्थित झारखंड भवन (Jharkhand Bhawan) में संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सीएम सोरेन ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया X के जरिए साझा की।

आपको बता दें कि हर साल 30 जून को मनाया जाने वाला हूल दिवस 1855 के संथाल विद्रोह की स्मृति में समर्पित है। यह विद्रोह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और जमींदारों के खिलाफ आदिवासियों का पहला संगठित विद्रोह था। इस मौके पर सीएम सोरेन ने शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: शिबू सोरेन फिर बने अध्यक्ष, महाधिवेशन में CM हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन की शिरकत
‘हूल हमारी पहचान, हमारी ताकत’
सीएम सोरेन ने X पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि संकल्प का दिन है। हूल हमारी ताकत और पहचान है। आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह दिवस झारखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को मजबूत करने का प्रतीक है।
दिशोम गुरुजी के स्वास्थ्य की कामना
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने लिखा, ‘संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं। इस कारण मैं इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया।’ इसी के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, ‘हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन! हूल जोहार! जय झारखण्ड!’

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, CM हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
दिल्ली के झारखंड भवन में सिदो-कान्हू की प्रतिमा (Statue of Sido-Kanhu) स्थापित करना झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय राजधानी में सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल संथाल विद्रोह के नायकों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ आदिवासी समुदाय की पहचान को और मजबूत करेगी।

