खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने सीएम को दी तैयारियों की जानकारी
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन (International Sports Events) की मेजबानी करने जा रही है। यहां चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (SAFF Senior Athletics Championship) का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देशों भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लगभग 300 अंतरराष्ट्रीय एथलीट, कोच और तकनीकी पदाधिकारी इस प्रतिष्ठित आयोजन का हिस्सा बनेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
इस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजन का उद्घाटन 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया जाएगा। बता दें कि बुधवार को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया। इस दौरान खेल मंत्री ने आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

झारखंड को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड ने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी की है। उन्होंने कहा कि ‘सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रांची में आयोजन झारखंड के लिए गर्व की बात है। इस आयोजन से न सिर्फ राज्य के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि झारखंड की पहचान भी वैश्विक खेल मंच पर और मजबूत होगी।’
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन भव्य, शानदार और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, जिससे झारखंड खेलों के क्षेत्र में अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि को और ऊंचा उठा सके।

खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में उत्साह
सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर झारखंड के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। राज्यभर के एथलीटों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सीखने और अनुभव साझा करने का मौका मिलता है। स्थानीय दर्शक भी खिलाड़ियों को करीब से देखने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। आयोजन समिति को उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता से राज्य में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी और झारखंड की खेल राजधानी के रूप में पहचान और मजबूत होगी।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: हेमंत सरकार की पहल रंग लाई, सीएम राहत कोष से मिल रही आर्थिक मदद

24 अक्टूबर को होगा औपचारिक उद्घाटन
अब सबकी निगाहें 24 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब रांची के मोरहाबादी स्टेडियम में इस अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का औपचारिक शुभारंभ होगा। इस मौके पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और देश-विदेश से आए खिलाड़ियों की परेड आयोजन की खास आकर्षण होंगी। राज्य सरकार और खेल विभाग को उम्मीद है कि यह आयोजन न सिर्फ खेलों को नई उड़ान देगा, बल्कि झारखंड को खेल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगा।

