Jharkhand मुक्ति मोर्चा ने घाटशिला उपचुनाव 2025 को जीतने के लिए अपनी रणनीति को और मजबूत कर लिया है।
Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने घाटशिला उपचुनाव 2025 (Ghatshila By-Election 2025) के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और विधायक कल्पना सोरेन (MLA Kalpana Soren) इस बार संयुक्त रूप से मोर्चा संभालेंगे। पार्टी ने बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक अपनी संगठनात्मक मजबूती पर फोकस किया है। झामुमो का लक्ष्य घाटशिला की सीट पर भारी जीत दर्ज करना है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
छठ के बाद मैदान में उतरेंगे सीएम हेमंत और विधायक कल्पना
झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो ने उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति को और सुदृढ़ कर लिया है। जानकारी के अनुसार, छठ पर्व के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन घाटशिला में प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। पार्टी का मानना है कि दोनों नेताओं की सक्रिय उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में जोश और जनता में भरोसा बढ़ेगा।
विशाल जनसभा में सीएम का आत्मविश्वास भरा संबोधन
प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने घाटशिला में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष चाहे दर्जनों मुख्यमंत्री मैदान में उतार दे, लेकिन झारखंड की जनता की ताकत उनसे कहीं अधिक मजबूत है।’ सीएम ने घाटशिला को स्व. रामदास सोरेन की विरासत बताया और कहा कि झामुमो इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए जनता के साथ खड़ा है।
झामुमो ने दी जिला कमेटियों को जिम्मेदारी
उपचुनाव को लेकर झामुमो की जिला इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिनों के भीतर सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर केंद्रीय कमेटी को सौंपें। इसके बाद स्थानीय स्तर पर दोनों नेताओं के दौरे को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम तय होते ही निर्वाचन आयोग से अनुमति के लिए पत्र भेजा जाएगा। झामुमो ने पहले ही सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची आयोग को सौंप दी है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हर स्तर पर प्रचार की तैयारी
झामुमो की रणनीति के तहत सभी स्टार प्रचारक हवाई, रेल और सड़क मार्ग से घाटशिला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे इस उपचुनाव में सोमेश सोरेन की जीत को दोगुने मतों से सुनिश्चित करें। अंदरूनी बैठकों में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव केवल एक सीट का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और झामुमो की नीतियों की जीत का प्रतीक होगा।
दीपक बिरुआ के नेतृत्व में सक्रिय हुआ संगठन
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन के बाद मंत्री दीपक बिरुआ के नेतृत्व में कोल्हान के विधायक पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। विधायक समीर कुमार मोहंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव और दशरथ गागराई सहित कई वरिष्ठ नेता लगातार क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं। ये सभी पंचायत और प्रखंड स्तर के नेताओं से मुलाकात कर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। हर शाम मंत्री दीपक बिरुआ खुद अभियान की समीक्षा करते हैं और बूथ स्तर पर चल रहे कार्यों की रिपोर्ट लेते हैं।
सीएम हेमंत सोरेन ने दी स्पष्ट रणनीतिक दिशा
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने हालिया रणनीतिक बैठक में विधायकों को निर्देश दिया कि वे राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक प्रचार करें। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने झारखंड में जनकल्याण, रोजगार, शिक्षा और आदिवासी सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिन पर जनता को गर्व है।
सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर बताएं कि झामुमो सरकार ने किस तरह जनता की अपेक्षाओं को पूरा किया है और अब घाटशिला में जीत झारखंड की नई दिशा तय करेगी।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन को मिला गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम का आमंत्रण
झामुमो का लक्ष्य, घाटशिला में ऐतिहासिक जीत
पार्टी का लक्ष्य घाटशिला में केवल जीत दर्ज करना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को नई ऊर्जा देना है। हेमंत और कल्पना सोरेन के नेतृत्व में झामुमो इस उपचुनाव को जनता के विकास और सम्मान का पर्व बनाना चाहती है। सीएम सोरेन ने कहा, ‘यह चुनाव झामुमो के संघर्ष और जनता के सहयोग की परीक्षा है। हम सभी मिलकर घाटशिला को विकास और एकता की मिसाल बनाएंगे।’

