झारखंड में JSSC–CGL मामले पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद अभ्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट द्वारा JSSC-CGL परीक्षा के परिणाम जारी करने की अनुमति मिलते ही अभ्यर्थियों (Candidates) का उत्साह चरम पर पहुंच गया। सैकड़ों युवा ढोल-नगाड़ों के साथ बापू वाटिका से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और अपनी खुशी व आभार व्यक्त किया। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान किया और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई।
‘आप सरकार के अभिनंदन में खड़े रहते हैं, यह हमारा सौभाग्य’
मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोग हमेशा सरकार के अभिनंदन में खड़े रहते हैं, यह हमारा सौभाग्य है। लेकिन यह भी सच है कि हमारे सामने कई चुनौतियां रही हैं।’ उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में पहले कुछ ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल रचनात्मक के बजाय विनाशकारी ढंग से किया, जिसका खामियाजा हजारों नौजवानों को भुगतना पड़ा।
पिछले 20 साल में सिर्फ 4 JPSC, हमारी सरकार ने 5 साल में ही 4 JPSC पूरी की
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने तथ्यों के साथ अपनी बात रखी – ‘पिछले 20 सालों में सिर्फ 4 बार JPSC की परीक्षाएं हुईं, जबकि हमारी सरकार ने मात्र 5 साल में ही 4 JPSC पूरी कर दिखाई।’ उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आई तब पता चला कि JSSC-CGL के अभ्यर्थी वर्षों से अपने उत्साह और उम्मीद के साथ खड़े हैं। ढोल-नगाड़े बजते देख उन्हें भी आश्चर्य हुआ कि पहले क्या होता रहा।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: RIMS को हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, CM हेमंत सोरेन ने मंजूर किए 50 करोड़ रुपये
हाईकोर्ट का सम्मान, गड़बड़ी करने वालों को जेल
मुख्यमंत्री ने झारखंड हाईकोर्ट के प्रति आभार जताते हुए कहा, ‘हम उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं, जिन्होंने आपके ईमानदार प्रयासों को समझा।’ साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार ने अभ्यर्थियों की भावनाओं को गंभीरता से लिया और परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को पकड़कर जेल भेजा। कुछ आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन वे भी शीघ्र पकड़े जाएंगे।
‘सिस्टम की गंदगी को धीरे-धीरे साफ कर रहे हैं’
सीएम ने स्वीकार किया कि पहले से सिस्टम में काफी गंदगी जमा थी, लेकिन उनकी सरकार उसे लगातार साफ कर रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों से विश्वास बनाए रखने की अपील की और कहा, ‘आपका यह बड़ा भाई हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।’
ये भी पढ़ेंः Jharkhand में बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने की पहल, CM हेमंत सोरेन की इस योजना से बदलेगी तस्वीर
‘हर नौकरी, हर परीक्षा सुखमय बने- यही हमारी सोच और प्रतिबद्धता’
अंत में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने भावुक अंदाज में कहा, ‘हर नौकरी, हर परीक्षा में आपका जीवन सुखमय बने- यही हमारी सदैव सोच और प्रतिबद्धता है।’ उनके इस वाक्य पर अभ्यर्थियों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं और एक बार फिर ढोल-नगाड़े गूंज उठे।
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने न केवल उनकी लड़ाई को अपना बनाया, बल्कि पारदर्शिता और न्याय के साथ खड़ा होकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का काम किया है।

