मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बोले- जनता को कष्ट हुआ तो चैन से नहीं बैठूंगा
Jharkhand News: झारखंड सरकार ने दिवाली (Diwali) के पहले अपने नौ लाख गरीब परिवारों (Families) के लिए एक बड़ा तोहफा तैयार किया है। अंत्योदय परिवारों को धोती, साड़ी और लुंगी के साथ दिशोम गुरु (Dishom Guru) की पवित्र तस्वीर भेंट की जाएगी, जो राज्य की सांस्कृतिक परंपरा और सम्मान का प्रतीक बनेगी। इसके अलावा, चीनी और दाल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे त्योहारों में हर घर में खुशहाली और पोषण की बहार छाए। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
‘अगर जनता को कष्ट हुआ तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा’- मंत्री अंसारी
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Minister Dr. Irfan Ansari) ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिवाली से पहले सभी लाभुक परिवारों तक सामग्री पहुंच जाए जिससे गरीबों की थाली में मिठास और घर में सम्मान लौट सके। उन्होंने कहा, ‘अगर जनता को कष्ट हुआ तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है और हर त्योहार पर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी परिवार वंचित न रह जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गुरुजी की तस्वीर झारखंड की परंपरा का प्रतीक
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Minister Dr. Irfan Ansari) ने कहा कि अंत्योदय परिवारों को धोती, साड़ी और लुंगी के साथ गुरुजी की तस्वीर दी जाएगी, जो राज्य की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बेरुखी के बावजूद झारखंड सरकार अपने दम पर गरीबों के जीवन में रोशनी ला रही है। बैठक में विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर लाभुक तक योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और समय पर पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः Metro: पटना के बाद रांची में भी जल्द चल सकती है मेट्रो, झारखंड के इन शहरों को मिलेगी जाम से मुक्ति
राशन कार्ड में सुधार, नए लाभुकों को जोड़ा गया
राज्य में राशन कार्ड की समीक्षा के दौरान 6,12,489 अपात्र राशन कार्ड हटाकर 7,92,545 नए पात्र लाभुक जोड़े गए हैं। अक्टूबर में आपूर्ति मिशन मोड में की जाएगी। मंत्री ने पांच जिलों में वस्त्र वितरण में हो रही देरी को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही 100 गंभीर रोगियों के लिए प्रत्येक जिले में विशेष कोटा सुरक्षित किया गया है।

