Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का तोहफ़ा, 12 ज़िलों के सहायक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सहायक पुलिसकर्मियों को दुर्गा पूजा से पहले बड़ी सौगात दी है।

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दुर्गा पूजा से पहले राज्य के सहायक पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने इन पुलिसकर्मियों (Policemen) की अनुबंध आधारित सेवा अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ाने का आदेश दिया है। इस फैसले से सहायक पुलिसकर्मियों की नौकरी जाने की चिंता खत्म हो गई है। सीएम के आदेश के बाद गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अब इस प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए भेजेगा।

Pic Social Media

2,200 सहायक पुलिसकर्मियों को राहत

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के इस निर्णय से झारखंड के 12 जिलों- दुमका, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और लातेहार में कार्यरत 2,200 सहायक पुलिसकर्मियों (महिला और पुरुष) ने राहत की सांस ली है। इनकी अनुबंध अवधि 8 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच समाप्त होने वाली थी, जिसके चलते इन्हें अपनी नौकरी खोने का डर सता रहा था। सीएम हेमंत सोरेन के इस आदेश ने उनकी चिंताओं को दूर कर दिया है।

कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगा गृह विभाग

सहायक पुलिसकर्मियों (Auxiliary Policemen) की सेवा अवधि बढ़ाने के लिए गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से अभी तक कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं हुआ था। रक्षाबंधन के दौरान अनुबंध समाप्ति का पत्र मिलने की आशंका से पुलिसकर्मी चिंतित थे। अब सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करेगा, जिसे मंत्रिपरिषद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा एक साल के लिए बढ़ जाएगी।

2024 में वेतन में हुई थी बढ़ोतरी

पिछले साल 2024 में सहायक पुलिसकर्मियों के लंबे आंदोलन के बाद उनकी मांगों पर विचार किया गया था। इसके परिणामस्वरूप उनका मासिक वेतन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 13 हजार रुपये कर दिया गया था। झारखंड सहायक पुलिसकर्मी एसोसिएशन के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने तब कहा था कि सहायक पुलिसकर्मियों से जिला पुलिस के समान काम लिया जाता है, लेकिन उनका वेतन होमगार्ड से भी कम था। उन्होंने इस मुद्दे पर और ध्यान देने की मांग की थी।

सहायक पुलिसकर्मियों के लिए सकारात्मक कदम

सीएमे हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का यह फैसला सहायक पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी सौगात है, खासकर त्योहारी सीजन से पहले। यह कदम न केवल उनकी नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाता है। इस निर्णय से राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायक पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूती मिलेगी।