Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का तोहफा, कर्मचारियों को मोबाइल और रिचार्ज के लिए मिलेंगे पैसे

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: कर्मचारियों को मिलेंगे मोबाइल के लिए 25,000 और 500 रुपये मासिक रिचार्ज

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी भरा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल फोन (Mobile Phone) खरीदने और रिचार्ज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। इसके तहत पे-मैट्रिक्स लेवल-9 (5400 पे ग्रेड) से नीचे के राजपत्रित कर्मचारियों को 25 हजार रुपये तक का मोबाइल फोन और प्रति माह 500 रुपये रिचार्ज के लिए मिलेंगे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि पहले के प्रस्ताव में कर्मचारियों को 30 हजार रुपये तक का मोबाइल (Mobile) और 750 रुपये मासिक रिचार्ज देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन वित्त विभाग (Finance Department) ने इसे स्थगित कर दिया था। अब संशोधित प्रस्ताव के तहत अधिक कर्मचारियों को यह सुविधा दी जाएगी। इस फैसले से राज्य के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में कार्यरत राजपत्रित कर्मचारियों को लाभ होगा।

किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ?

संशोधित प्रस्ताव के मुताबिक, प्रशाखा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य राजपत्रित कर्मचारी इस योजना के दायरे में आएंगे। इन कर्मचारियों को मोबाइल खरीदने के लिए 25 हजार रुपये और हर महीने रिचार्ज के लिए 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

पहले क्या था फैसला?

पिछले साल 24 जुलाई को राज्य मंत्रिपरिषद ने मंत्रियों से लेकर राजपत्रित पदाधिकारियों तक को मोबाइल खरीद और रिचार्ज की सुविधा देने का निर्णय लिया था। इसके बाद 30 जुलाई 2024 को वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसकी शुरुआत की थी। लेकिन, 28 मार्च 2025 को वित्त विभाग ने कार्यपालक आदेश के तहत पे-मैट्रिक्स लेवल-9 के कर्मचारियों के लिए इस सुविधा को स्थगित कर दिया था। इस निर्णय पर झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद सरकार ने संशोधित प्रस्ताव तैयार किया, जिसमें अधिक कर्मचारियों को शामिल किया गया है।