Jharkhand

Jharkhand: किसानों के लिए CM हेमंत सोरेन की बड़ी पहल, इन फसलों पर मिलेगा फ्री बीमा

झारखंड राजनीति
Spread the love

31 दिसंबर तक मौका, जल्दी करें आवेदन

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने किसानों (Farmers) की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रबी फसलों (Rabi Crops) के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत कर दी है। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नेतृत्व में यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदा और विपरीत मौसम से होने वाले नुकसान से बचाने का प्रयास है। योजना के तहत आलू, सरसों, चना और गेहूं फसलों पर बीमा उपलब्ध होगा और प्रीमियम का बड़ा हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया है। किसान 31 दिसंबर 2025 तक नजदीकी सेंटर या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य किसानों को फसल नुकसान के समय वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। बीमा का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा, जिससे समय पर राहत सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में विश्व बैंक परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार, CM हेमंत सोरेन की पहल से वन-पर्यावरण मंजूरी में तेजी

योजना धनबाद सहित 10 जिलों में लागू

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) झारखंड के 10 जिलों में लागू की गई है। इन जिलों में धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और खूंटी शामिल हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह कदम राज्य के किसानों को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कौन-कौन सी फसलें योजना में शामिल

मौसम 2025-26 के लिए अधिसूचित फसलों में आलू, सरसों, चना और गेहूं को योजना में शामिल किया गया है। अगर कम बारिश या अत्यधिक बारिश जैसी स्थिति बनती है, तो ही किसानों का दावा मान्य होगा। खेतों में 14 दिन तक पानी भरा रहने या सूखे जैसी आपदा की स्थिति में भी किसानों को सीधे बैंक खाते में क्षतिपूर्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में 10 हजार युवाओं को बड़ी सौगात, CM हेमंत सोरेन ने सौंपे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

हेल्पलाइन और आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

योजना से संबंधित किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 14447, व्हाट्सऐप 70655-14447 या वेबसाइट pmfby.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, भूमि संबंधी कागजात और बैंक खाता अनिवार्य होंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।