Hemant Soren 50th Birthday: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आज अपना 50वां जन्मदिन हैं। बता दें कि 10 अगस्त 1975 को नेमरा में जन्मे हेमंत इस बार अपने पैतृक घर पर पूरे परिवार के साथ हैं। उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन (Shibu Soren) अब इस दुनिया में नहीं हैं। हेमंत सोरेन ने अपने पिता के दिखाए रास्ते पर चलने और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
पिता की याद में भावुक
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का जन्मदिन उनके लिए एक भावुक अवसर है। वे सोचते हैं कि अगर शिबू सोरेन आज होते, तो अपने बेटे का 50वां जन्मदिन बड़ी खुशी के साथ मनाते। भले ही उनका शरीर अब नेमरा में नहीं है, लेकिन हेमंत मानते हैं कि पिता की आत्मा यहीं है और उन्हें आशीर्वाद दे रही है कि झारखंड के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के संकल्प पर कायम रहें।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: गुरुजी के निधन से कल्पना सोरेन आहत, भावुक पोस्ट में लिखा- आप सिर्फ मेरे ससुर नहीं थे, आप झारखंड के बाबा थे
जन्मदिन से पहले खेतों में नजर आए
जन्मदिन से पहले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) नेमरा के खेतों में धान की रोपाई कर रही महिलाओं की मदद करते नजर आए। भारी बारिश में नंगे पांव वे खेतों में उतरे। यह धान की फसल आदिवासी समुदाय के जीवन का सदियों से आधार रही है। हेमंत ने अपने जीवन के 50 वर्षों में आधा समय पिता के साथ बिताया, और हर फैसले में पिता की सहमति रही चाहे सत्ता में हों या विपक्ष में।

संघर्षों से सीखा हौसला
जेल की सजा हो या ईडी की पूछताछ, हेमंत सोरेन का कहना है कि उन्होंने हर कठिनाई का सामना पिता से मिली हिम्मत और ताकत के सहारे किया। आज जब वे अपने जन्मस्थान में समय बिता रहे हैं, तो उन्हें जल-जंगल-जमीन से जुड़ा आशीर्वाद मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand की आत्मा को अंतिम प्रणाम, पिता शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुए CM हेमंत सोरेन
शिबू सोरेन की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा
शिबू सोरेन ने झारखंड के लिए जल, जंगल, और जमीन के संरक्षण का जो सपना देखा था, हेमंत उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके 50वें जन्मदिन पर यह संकल्प और मजबूत हुआ है। नेमरा में अपने पिता की स्मृतियों के बीच हेमंत सोरेन ने यह वादा किया है कि वे झारखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करेंगे।

