सोशल मीडिया के जरिए साझा किया संदेश
Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राजधानी रांची की शहरी व्यवस्थाओं का बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण कर आम लोगों से सीधा जुड़ने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री बस (Bus) में सवार होकर आम यात्रियों के बीच मौजूद रहे और शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों से गुजरते हुए व्यवस्थाओं को करीब से देखा। खास बात यह रही कि इस दौरान किसी को भी उनके निरीक्षण की भनक तक नहीं लगी। पढ़िए पूरी खबर…
यातायात से लेकर साफ-सफाई तक लिया जायजा
औचक निरीक्षण के दौरान सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने रांची की यातायात व्यवस्था, सड़कों की हालत, साफ-सफाई, पैदल यात्रियों की सुविधाओं और सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध मूलभूत सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य शहरी व्यवस्था की वास्तविक तस्वीर को समझना और आम नागरिकों को रोजमर्रा में होने वाली परेशानियों को स्वयं महसूस करना था।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में मडुआ को मिली नई पहचान, CM हेमंत सोरेन की पहल से ‘मिलेट मिशन’ बना ‘झारखंड मडुआ क्रांति’
अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट निर्देश
निरीक्षण के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका प्रभाव जमीन पर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर आवागमन, स्वच्छ वातावरण और सुरक्षित जीवन सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सड़क मरम्मत, जलनिकासी, ट्रैफिक प्रबंधन और सफाई जैसे अहम मुद्दों पर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सोशल मीडिया के जरिए साझा किया संदेश
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर साझा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार राज्य के हर शहर को रहने योग्य, सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे, जिससे नागरिक सम्मान के साथ बेहतर जीवन जी सकें।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand को ‘न कोई डरा सकता, न ही झुका सकता’, विपक्ष पर बरसे CM हेमंत सोरेन
संवेदनशील और जवाबदेह प्रशासन पर जोर
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि प्रशासन को संवेदनशीलता और पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करना होगा। सरकार आम जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। औचक निरीक्षण के दौरान रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री, नगर प्रशासक सुशांत गौरव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

