Jharkhand

Jharkhand: पटना पहुंचे CM हेमंत सोरेन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन का झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण स्वागत किया।

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 1 सितंबर 2025 को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे। पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस यात्रा का समापन आज पटना के गांधी मैदान में होगा, जिसमें इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।

Pic Social Media

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्ण स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में JMM कार्यकर्ता पार्टी के झंडों के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन से मिले बाइचुंग भूटिया, खेल को लेकर हुई अहम चर्चा

वोटर अधिकार यात्रा का समापन

वोटर अधिकार यात्रा, जो 17 अगस्त 2025 को सासाराम से शुरू हुई थी, आज 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। यह यात्रा बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया और अन्य कई जिलों से होकर गुजरी है। यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाना और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता का प्रदर्शन करना है। हेमंत सोरेन इस समापन समारोह में बिहार की जनता को संबोधित करेंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, 10वीं-12वीं के टॉपर्स होंगे सम्मानित

इंडिया गठबंधन की एकजुटता का प्रदर्शन

वोटर अधिकार यात्रा (Votar Adhikaar Yaatra) के समापन में इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे, जो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता का संदेश देंगे। हेमंत सोरेन के साथ-साथ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता इस अवसर पर एक मंच पर नजर आएंगे। JMM के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनकी उपस्थिति बिहार के आदिवासी और अल्पसंख्यक मतदाताओं को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।