Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने दिवंगत कर्मियों के परिजनों को सौंपे एक-एक करोड़ रुपये के चेक

झारखंड राजनीति
Spread the love

सीएम सोरेन ने कहा- दिवंगत कर्मियों को मिल रहा उनका पूरा हक

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में विभिन्न दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए राज्य सरकार के तीन कर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand में भारी बारिश से नुकसान, CM हेमंत सोरेन ने कहा, ‘जल्द मिलेगी राहत’

आपको बता दें कि जिन कर्मियों के आश्रितों को यह सहायता मिली, उनमें गुमला जिला पुलिस बल के कांस्टेबल अजीत कुमार, सरायकेला जिला पुलिस बल के आरक्षी अनिल कुमार झा और जामताड़ा के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार मरांडी शामिल हैं।

दिवंगत कर्मियों को मिल रहा उनका पूरा हक- सीएम सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि सरकार हमेशा उन कर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है, जिन्होंने सेवा के दौरान दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि दिवंगत कर्मियों को ससम्मान उनका पूरा हक और अधिकार दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने तीन दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।

Pic Social Media

परिजनों ने जताया आभार

दिवंगत कर्मियों के आश्रितों ने सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक सहायता परिवार के भरण-पोषण और बच्चों की पढ़ाई में बहुत मददगार साबित होगी। सभी परिजनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए सरकार की पहल को सराहनीय बताया।

स्टेट बैंक बीमा योजना से मिला लाभ

राज्य सरकार के प्रयास से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष बीमा कवरेज योजना के तहत सभी आश्रित परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये का आकस्मिक लाभ मिला है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: INDIA गठबंधन को मिलेगा CM हेमंत सोरेन का साथ, वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल

बैठक में मौजूद रहे कई मंत्री व अधिकारी

इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के झारखंड हेड एवं महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक विकास कुमार पांडे सहित कई अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।