Jharkhand

Jharkhand: अविनाश कुमार बने झारखंड के मुख्य सचिव, CM हेमंत सोरेन ने सौंपी जिम्मेदारी

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने अविनाश कुमार को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश कुमार (Avinash Kumar) को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। बता दें कि कार्मिक विभाग ने मंगलवार शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की, जिसके बाद अविनाश कुमार ने पदभार संभाल लिया। वे सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के अपर मुख्य सचिव के पद पर भी बने रहेंगे, साथ ही नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में मुख्य स्थानिक आयुक्त की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

सीएम हेमंत सोरेन की सराहना

सीएम हेमंत सोरेन ने अविनाश कुमार को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अविनाश कुमार की कार्यकुशलता और अनुभव से राज्य प्रशासन को और अधिक मजबूती मिलेगी। सीएम ने उम्मीद जताई कि इससे सरकार के जनसेवा के संकल्प को भी मजबूती प्राप्त होगी। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नए विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति

दूसरी ओर, निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी (Alka Tiwari) को राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नामित किया गया है। 1988 बैच की अलका तिवारी ने नवंबर 2024 में मुख्य सचिव का पद संभाला था और उनका कार्यकाल 30 सितंबर तक था। इस पद पर वे करीब 11 माह तक रहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की।

अन्य प्रशासनिक फेरबदल

कार्मिक विभाग ने स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह को अपने मौजूदा कार्यों के साथ विकास आयुक्त का भी प्रभार सौंपा है। मुख्य सचिव बनने से पूर्व अविनाश कुमार प्रमुख रूप से ऊर्जा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। साथ ही, वे झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के एमडी तथा जेबीवीएनएल के एमडी के प्रभार में भी थे।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: गुजरात में फंसे 13 श्रमिकों को घर वापस लाने में जुटी हेमंत सरकार, CM सोरेन ने दिए सख्त निर्देश

अलका तिवारी के योगदान पर मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री ने निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी को उनके सेवा काल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। अनुभव और योगदान को देखते हुए ही उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नामित किया गया है। सीएम ने कहा कि तिवारी ने सदैव ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य किया, राज्य प्रशासन को नई दिशा प्रदान की तथा प्रशासनिक परंपराओं को मजबूती दी।