48.72 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित तीन प्रमुख सरकारी बस स्टैंड (Government Bus Stand) को अब राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 48.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें आईटीआई बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़ रुपये, सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ रुपये और खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस स्टैंड के लिए 3.76 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या तेजपत्ता आपकी किस्मत बदल सकता है?
मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद शुरू हुई तैयारी
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की ओर से परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश जुडको (JUIDCO) को दे दिया है। इस योजना का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) नई दिल्ली की परामर्शी संस्था मास एंड वायड द्वारा तैयार किया गया है।
आईटीआई बस स्टैंड का होगा कायाकल्प
फिलहाल आईटीआई बस स्टैंड में यात्रियों के लिए सुविधाएं न के बराबर हैं, लेकिन आने वाले समय में यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां ग्राउंड फ्लोर पर 2330 वर्ग मीटर में टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। इसमें ड्राइवरों के लिए कैंटीन, बसों के मेंटेनेंस के लिए दो शेड, दो स्लाइडिंग प्रवेश द्वार, और 16 घंटे तक बसों के संचालन की व्यवस्था होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यहां एक साथ 616 बसों का परिचालन संभव होगा। इसके अलावा स्टैंड में बाइक और बस पार्किंग, पैसेंजर प्रतीक्षालय, कार, ऑटो और ई-रिक्शा के आवागमन की व्यवस्था, लिफ्ट, रेस्टोरेंट आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकारी बस डिपो की बदलेगी तस्वीर
पुराने समय में बने सरकारी बस डिपो की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। यह बस स्टैंड ओवरब्रिज और रेलवे स्टेशन के पास लगभग 2.30 एकड़ जमीन पर बना था और एक समय में यहां से पटना, आरा, रक्सौल और सिलीगुड़ी जैसे शहरों के लिए बसें चलाई जाती थीं।
अब यहां का पूरा ढांचा हटाकर नया टर्मिनल बनाया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर 1771 वर्ग मीटर और फर्स्ट फ्लोर 845 वर्ग मीटर में तैयार होगा। यहां 8 बस-वे, रेस्टोरेंट, 12 फूड कियोस्क, टिकट काउंटर, और कार, ऑटो तथा अन्य वाहनों की सुचारू आवाजाही की व्यवस्था की जाएगी। इस डिपो से कुल 512 बसों का संचालन संभव होगा।
बिरसा मुंडा बस टर्मिनल बनेगा और भव्य
खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार कार्य आधुनिक सुविधाओं के साथ किया जाएगा, लेकिन इसके मौजूदा ढांचे में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके विकास पर 3.76 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Metro: पटना के बाद रांची में भी जल्द चल सकती है मेट्रो, झारखंड के इन शहरों को मिलेगी जाम से मुक्ति
करीब 11.6 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बस स्टैंड में 47155 वर्ग मीटर में यात्री प्रतीक्षालय, रेस्ट रूम, प्रशासनिक भवन और 31 बस-वे बनेंगे। यहां 89 बसों और 70 कारों की पार्किंग सुविधा के अलावा छह हाईमास्ट लाइट भी लगाई जाएंगी। स्टैंड की सीमा पर बाउंड्री वॉल बनेगी और यात्रियों के ठहरने के लिए 50 बेड की डॉरमेट्री की भी व्यवस्था होगी।

