29 फरवरी को जनतंत्र टीवी का कॉन्क्लेव ‘संकल्प 2024’.. महामंच पर जुटेंगी दिग्गज हस्तियां

TV
Spread the love

जनतंत्र टीवी का कॉनक्लेव 29 फरवरी को आयोजित हो रहा है.। संकल्प 2024 कॉन्कलेव की थीम है बदलता देश, उभरता प्रदेश। राजधानी दिल्ली के द रॉयल प्लाजा होटल में आयोजित होने जा रहे इस कॉनक्लेव के महामंच से केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार औऱ छत्तीसगढ़ सरकार के जाने माने चेहरे शिरकत कर रहे हैं।

देश ने हाल के वर्षों में विकास के पथ पर जिस तरीके से रफ्तार पकड़ी है और आने वाले दिनों में देश और प्रदेशों के विकास का क्या ब्लूप्रिंट है, इसी मुद्दे पर तमाम हस्तियां अपनी बात रखेंगी। आजादी का अमृतकाल मना रहे देश में विकास और अर्थव्यवस्था से जुड़ी क्या चुनौतियां हैं और इनसे सरकारें किस तरीके से निपटने की योजना बना रही हैं इस पर संवाद तो किया ही जाएगा इसके अलावा अलग अलग क्षेत्रों में जिन हस्तियों ने अपनी उपलब्धियों से समाज औऱ देश के लिए योगदान दिया, उन्हें भी जनतंत्र टीवी संकल्प 2024 के महामंच से सम्मानित करेगा।