सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज से 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (International Trade Fair) प्रगति मैदान में शुरू होने जा रहा है। यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा। 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस क्लास (Business Class) के लिए एंट्री रहेगी। 19 नंवबर से सभी पब्लिक ट्रेड फेयर (Public Trade Fair) का आनंद ले सकेगी। ट्रैफिक पुलिस ने बिजनेस आवर्स में हर दिन 40,000 दर्शकों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Traffic Update: पेरिफेरल एक्सप्रेसवे अचानक से बंद कर दिया गया
ये भी पढ़ेः सावधान: दिल्ली पुलिस ने काटे 4700 से ज्यादा चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट
प्रगति मैदान पर शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला पर भीड़ की आशंका है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेड फेयर के दौरान इन मार्गों पर जाने से बचने के लिए कहा है। 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी रहेगी।
किस गेट से मिलेगी ट्रेड फेयर में एंट्री
ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि गेट नंबर 5ए और 5बी के अलावा गेट नंबर 7, 8 और गेट नंबर 9 से एंट्री नहीं दी जाएगी। मेला देखने वाले लोगों को गेट नंबर एक, चार, छह और 10 से दी जाएगी। जो लोग मेले में शामिल होने आए हैं, उनके लिए भी एंट्री गेट पहले से तय हैं। उन्हें गेट नंबर एक, चार, 5बी और गेट नंबर 10 से एंट्री मिलेगी। वहीं शाम 5:30 बजे से मेले में एंट्री बंद कर दी जाएगी।
इन सड़कों पर गाड़ी न करें पार्क
ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा ट्रैफिक में कुछ बदलाव किया गया है। मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर किसी भी गाड़ी को कहीं पर भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर भी किसी भी गाड़ी को पार्क नहीं किया जा सकता।
मेट्रो और डीटीसी बस से पहुंचे प्रगति मैदान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडवाइजरी में लोगों से कहा गया है कि वो प्रगति मैदान तक आने के लिए सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करें। जो लोग दिल्ली मेट्रो से आ रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आईटीपीओ से गेट नंबर 10 से एंट्री लेना चाहिए। या वो गेट नंबर 6 और 4 से एंट्री करने के लिए शटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। और जो लोग डीटीसी बसों से आ रहे हैं वो मथुरा रोड और भैरव मार्ग पर बनाए गए बस स्टॉप पर उतर सकते हैं। इससे लोगों को ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी।