ITR: आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है।
ITR: आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार देर रात ITR फाइलिंग की डेडलाइन को एक दिन और बढ़ा दिया है। अब टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के पास आज रात तक अपना आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करने का आखिरी मौका है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इसके बाद देरी करने पर लेट फीस और पेनल्टी लग सकती है। इससे पहले अंतिम तिथि 15 सितंबर थी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

देर रात जारी किया गया आधिकारिक बयान
CBDT ने देर रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि करदाताओं की सुविधा को देखते हुए डेडलाइन को बढ़ाया गया है। आयकर विभाग के X हैंडल से भी इस फैसले की जानकारी दी गई। साथ ही यह बताया गया कि 16 सितंबर की रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल मेंटेनेंस मोड में रहेगा।

समय सीमा बढ़ाने की वजह
आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करने की समय सीमा बढ़ाने का फैसला तब लिया गया, जब सोशल मीडिया पर टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने आयकर पोर्टल की खराबी को लेकर शिकायतें कीं। 14 सितंबर से ही यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि पोर्टल बहुत धीमा चल रहा है, बार-बार डाउन हो रहा है, और रिटर्न दाखिल करना मुश्किल हो रहा है। 15 सितंबर को स्थिति और गंभीर हो गई, क्योंकि यह मूल रूप से आईटीआर दाखिल करने और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख थी। भारी ट्रैफिक के कारण पोर्टल पर दबाव बढ़ गया, जिसके बाद लोगों ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की।
सोशल मीडिया पर उठी आवाजें
एक यूजर ने लिखा, ‘पोर्टल बहुत स्लो और खराब है, तुरंत डेडलाइन बढ़नी चाहिए।’ वहीं, CA चिराग चौहान ने कहा, ‘टैक्सपेयर्स भी वोट बैंक हैं, उन्हें नॉन-फंक्शनल पोर्टल की वजह से परेशान नहीं होना चाहिए।’ सरकार ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए रातोंरात फैसला लिया और डेडलाइन बढ़ा दी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पहले क्या थी डेडलाइन?
ITR फाइलिंग की पहली तय डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 किया गया था। अब इसे एक दिन और बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दिया गया है। इसके बाद ITR दाखिल करने पर लेट फीस और पेनल्टी लग सकती है।

कितने लोग अब तक भर चुके हैं ITR?
आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 7.3 करोड़ से अधिक ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो कि पिछले साल के आंकड़े (7.28 करोड़) से अधिक है।
ये भी पढ़ेंः Corona: AI बनेगा कोरोना जैसी महामारी की वजह! टेक कंपनियों में हड़कंप
ITR पोर्टल रहेगा मेंटेनेंस मोड में
आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि 16 सितंबर की रात 12 बजे से सुबह 2:30 बजे तक पोर्टल मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ई-फाइलिंग संभव नहीं होगी।
क्यों हुआ अंतिम दिन इतना दबाव?
15 सितंबर को जहां एक ओर ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख थी, वहीं उसी दिन एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त भरने की भी अंतिम तिथि थी। दोहरी डेडलाइन के कारण पोर्टल पर अत्यधिक लोड आया और कई यूजर्स ITR दाखिल नहीं कर पाए, जिससे डेडलाइन बढ़ाना जरूरी हो गया।
ये भी पढ़ेंः Train: ट्रेन में सफ़र करने वाले, रेलवे का नया नियम पढ़ लीजिए
टैक्सपेयर्स के लिए सलाह
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स से अपील की है कि वे अंतिम समय सीमा का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें। पोर्टल की मेंटेनेंस अवधि को ध्यान में रखते हुए, टैक्सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वे 16 सितंबर की रात 12 बजे से पहले अपना काम पूरा कर लें, जिससे किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

