मोदी तीसरी बार PM बनेंगे ये तय है: CM धामी

उत्तराखंड चुनाव 2024 दिल्ली दिल्ली NCR राजनीति
Spread the love

CM Pushkar Singh Dhami: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम धामी दिल्ली (Delhi) की सातों लोकसभा सीटों के लिए प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण बीजेपी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़गंज में बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के लिए रोड शो किया।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 400 पार के आंकड़े का बताया सीक्रेट..बोले विपक्ष BJP की बात करने लगा

Pic Social Media

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इतनी गर्मी में भी जनता का उत्साह उमंग देखकर पता चल रहा है कि निश्चित ही आपके आशीर्वाद से बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाली हैं। जनता तीसरी बार फिर केन्द्र में मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रही है। इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर फिर बीजेपी जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि 25 मई के लिए संकल्प लें कि हम खुद मतदान करें और दूसरों को मतदान के प्रति प्रेरित करें।

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में हमें भारत को आगे बढ़ाने, विकसित भारत बनाने, दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बनाने, अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कमल के फूल पर वोट देकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी हार के डर से अमेठी से भाग गए हैं और 4 जून को रायबरेली के लोग भी उनको बाय-बाय करने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हार के डर से सोनिया गांधी रायबरेली सीट को छोड़ कर राज्यसभा का रास्ता अपना चुकी हैं। रायबरेली के लिए पहले ये खबर आई कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी लेकिन वो भी हिम्मत नहीं कर पाईं, अब इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने राहुल को बलि का बकरा बना दिया है। 4 जून को गांधी परिवार की रायबरेली और अमेठी से विदाई होना तय है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का बयान..ये देश की पंचायत का सबसे बड़ा चुनाव

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस धर्म की राजनीति करती है । बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहीं भी धर्म के आधार पर चाहे वो हिंदुओं के लिए हो या मुसलमानों के लिए, कोई अलग कानून बनाने की बात नहीं कही है। इसके मुकाबले कांग्रेस के मेनिफेस्टो में सिर्फ धर्म के आधार पर लाभ देने का जिक्र कई बार किया गया है । कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो लिखी है कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो पर्सनल लॉ लागू करेंगे यानि कांग्रेस भारत में शरिया कानून लागू करना चाहती है । इतना ही नहीं उन्होंने मुस्लिम आरक्षण के भी वादे किये हैं।

सीएम धामी ने आगे कहा कि बीजेपी भारत के विकास और एकजुटता के लिए प्रतिबद्ध है। आज कश्मीर में विकास की जो लहर है उससे ना कश्मीर की जनता और ना ही देश के लोग इनकार कर सकते हैं । कश्मीर में भी लोग मोदी के कार्यों के दीवानें हैं। लाल चौक पर आज लहराता तिरंगा अमन और शांति का प्रतीक बना हुआ है।