IPL2024: चेन्नई के चेपॉक पर स्टोइनिस ने मचाया ग़दर, बनाया महारिकॉर्ड

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियम लीग के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने चेन्नई (Chennai) को उसके घर में घुस कर आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे बड़ा घाव दिया। लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के नाबाद 63 गेंद में 124 रन की बदौलत सीएसके (CSK) के द्वारा दिये गए 211 रन के बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर नया इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ेः पंड्या-गिल को नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, हरभजन ने लिए इस खिलाड़ी का नाम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
होम ग्राउंड इकाना (Ekana) में आठ विकेट से हराने के बाद अब लखनऊ ने चेपॉक में चेन्नई (Chennai) को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन बनाए थे। सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Pic Social Media

स्टोइनिस ने नाबाद 124 रन की पारी खेली, जो आईपीएल (IPL) रन चेज में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2011 में पंजाब किंग्स के पॉल वल्थाटी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मोहाली में चेज करते हुए नाबाद 120 रन बनाए थे। वहीं, यह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।

Pic Social Media

चेन्नई के इस मैदान पर लखनऊ 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को हासिल करने वाली आईपीएल इतिहास में तीसरी टीम बन गई। इसमें एक तो खुद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है। उसने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 206 और 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 203 रन बनाकर मैच को जीता था। पंजाब किंग्स ने पिछले साल चेन्नई के खिलाफ यहां 201 रन का टारगेट हासिल किया था। अब लखनऊ की टीम इस मैदान पर सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम बन गई।

ये भी पढ़ेः यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली भी रह गए पीछे

Pic Social Media

अपनी इस शतकीय पारी के बाद मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि उनकी जगह नए प्लेयर को मौका मिल रहा है।

Pic Social Media

चेन्‍नई के किले में सेंध लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने प्‍वाइंट्स टेबल में चौथा स्‍थान हासिल किया। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत रही। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की यह आठ मैचों में चौथी शिकस्‍त रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर होकर पांचवें स्‍थान पर काबिज है।