IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज आज रात 8 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की कप्तानी जहां इस बार युवा ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगी तो वहीं बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करते हुए दिखेंगे।
ये भी पढ़ेः Ruturaj Gaikwad: CSK के नए युवराज, ऋतुराज की कमाई हैरान कर देगी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दरअसल चेन्नई फ्रेंचाइजी ने मैच से एक दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी की जगह रुतुराज को टीम का नया कप्तान बनाने का ऐलान किया। सीएसके के आधिकारिक बयान के मुताबिक धोनी ने युवा बल्लेबाज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
आईपीएल में सीएसके और आरसीबी 31 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिनमें से एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि बैंगलोर की फ्रेंचाइजी केवल 10 बार विजयी रही है। दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।
ऐसी है चेन्नई की टीम
धोनी कप्तान न रहकर भी टीम चलाएंगे क्योंकि इस साल ऋतुराज सिर्फ और सिर्फ सीखेंगे। वैसे गायकवाड़ को जिताने के लिए उनके पास कई धुरंधर हैं। खुद गायकवाड़ बड़े मैच विनर बल्लेबाज हैं। अब इस टीम के पास रचिन रवींद्र जैसा तूफानी बल्लेबाज आ गया है जिसने वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाकर कमाल ही कर दिखाया था। अजिंक्य रहाणे का अनुभव भी चेन्नई के साथ है।
मोईन अली के साथ-साथ डैरेल मिचेल जैसा बल्लेबाज इस टीम के साथ जुड़ा है। इसके बाद रवींद्र जडेजा और फिर एमएस धोनी इस टीम को मजबूती देंगे। इस बार टीम में शार्दुल ठाकुर भी हैं जो चेन्नई की बैटिंग ऑर्डर को और लंबा करते हैं। गेंदबाजी में दीपक चाहर, महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाज हैं।
ऐसी है बेंगलुरु की टीम
कप्तान डुप्लेसी के साथ-साथ विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे गेम चेंजर इस टीम में हैं। मैक्सवेल तो वर्ल्ड कप में तबाही ही मचा चुके हैं। उन्होंने दोहरा शतक ठोक ऑस्ट्रेलिया को कमाल जीत दिलाई थी जिसके बाद उनकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनकर ही मानी।
आरसीबी के साथ इस बार एक और खास खिलाड़ी जुड़ा है और उसका नाम है कैमरन ग्रीन। ग्रीन पिछले सीजन मुंबई में थे लेकिन अब वो आरसीबी का हिस्सा हैं। उनकी बल्लेबाजी की दुनिया कायल है। बड़ी बात ये है कि वो टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर और बतौर फिनिशर खेल सकते हैं। गेंदबाजी में अल्जारी जोसफ, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की धार चेन्नई को परेशान कर सकती है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI
ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), डेवोन कॉनवे/राचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे/शार्दुल ठाकुर।