IPL 2024: जिस पल का साल भर से क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था वो पल अब आ ही गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत कल यानी 22 मार्च को 7:30 बजे से चेन्नई के मैदान पर होने जा रही है।
ये भी पढ़ेः ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ नहीं बल्कि इस टीम से IPL खेलेंगे विराट!
पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले 16 सीजन से ट्रॉफी की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी भी दर्शकों को देखने को मिलेगा जिसमे बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
रंगारंग कार्यक्रम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। जिसमें मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और दिग्गज सिंगर एआर रहमान भी शामिल हैं। चेपॉक स्टेडियम में होने वाली सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी। सेरेमनी को जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
आईपीएल की ओर से ओपनिंग सेरेमनी के लिए जारी कई सेलिब्रिटी की लिस्ट में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सिंगर सोनू निगम और एआर रहमान का नाम शामिल है। इसके अलावा स्वीडिश डीजे एक्सवेल भी नज़र आएंगे। जानकारी के मुताबिक, अक्षय और टाइगर की परफॉर्मेंस करीब आधे धंटे तक चलेगी। वहीं, बॉलीवुड हिट्स पर सोनू और रहमान की आवाज स्टेडियम में गूंजेगी।
पहले मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला देखने को मिलने वाला है। हालांकि इस बार दोनों ही अपने टीम की कप्तानी करते हुए नज़र नहीं आएंगे। बेंगलुरु की कप्तानी जहां फाफ डू प्लेसी करते हुए नज़र आएंगे तो वहीं चेन्नई का दारोमदार युवा ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगा।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अभी केवल 21 मैच का शेड्यूल जारी किया है बाकी के शेड्यूल भी जल्द जारी होंगे। 2 महीने चलने वाले दुनियां के सबसे बड़े लीग का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।