IPL 2025: लखनऊ की पिच पर बरसेगा रन या चमकेंगे गेंदबाज़? जानिए पिच रिपोर्ट
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18 वें सीजन का आज 40 मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज मुकाबला होगा। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ (Lucknow Super Giants) और दिल्ली (Delhi Capitals) दोनों टीमों के प्वाइंट टेबल में अंक बराबर होने के कारण, यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, इससे पहले खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से लखनऊ को हराया था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली लखनऊ राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत के बाद इस मैच में उतरेगी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 4 जीत के साथ सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद हाल ही में अपने पिछले 3 मुकाबलों में से दो में हार का सामना किया है। गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ अपने पिछले मैच में, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम 203 रन बनाने के बाद भी इसको बचाने में सफल नहीं हो सकी और उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सात मैचों में 5 मुकाबलों में जीत के साथ, डीसी ने आईपीएल (IPL) अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से कब्जा कर रखा है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: गुजरात ने फिर मारी बाज़ी, केकेआर को 39 रनों से हराकर जीता मुकाबला
लखनऊ की कैसी होगी पिच
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) की पिच बल्लेबाज़ी के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर औसत पहली पारी का स्कोर लगभग 165 है, लेकिन हाल के मैचों में, यहां खूब रन बने हैं। वहीं इस सीज़न में इस पिच पर गेंदबाज़ों को सतह से ज़्यादा मदद नहीं मिली है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाज़ी करने का विकल्प चुन सकता है। लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है, जहां कुछ मौकों पर इसने तेज गेंदबाजों की मदद की है, वहीं कई मौकों पर इसने स्पिनरों की मदद की है और कम स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं।
दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का 6 बार मुकाबला हो चुका है। इन 6 मैचों में से दिल्ली ने 3 जीते हैं जबकि एलएसजी 3 मौकों पर विजयी रही है। अगर एलएसजी पहले बल्लेबाजी करती है, तो वे स्कोर का बचाव करने में सफल हो सकती है। भले ही डीसी बड़े स्कोर बना सकती है, लेकिन अगर वे पहले बल्लेबाजी करती हैं, तो उन्हें स्कोर का बचाव करना मुश्किल हो सकता है। पिछले मैच में 203 रन का बचाव करने में विफल रहने के बाद, वे एक बार फिर खुद को मुश्किल में पा सकते हैं। डीसी के खिलाफ मैच जीतने के लिए एलएसजी पसंदीदा टीम होगी।
ये भी पढे़ंः BCCI: बीसीसीआई ने जारी किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानिए किस खिलाड़ी के मिला कौन-सा ग्रेड?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अशुतोश शर्मा, विप्रज निगम, डोनोवन फेरेरा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, आवेश खान।

