IPL 2025: पंजाब ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता, कप्तान श्रेयस ने खेली शानदार पारी
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वां मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को उनके ही घर में 8 विकेट से धो डाला है। पंजाब की इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है। वहीं लखनऊ को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली है। लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया है।
ये भी पढे़ंः IPL 2025: Mumbai Indians ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, केकेआर को 8 विकेट से हराया

इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को 172 रनों का टारगेट मिला था। पंजाब टीम के नए स्टार प्रियांश आर्य इस बार नहीं चल पाए, लेकिन उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन (Prabhsimran) की आंधी में लखनऊ के गेंदबाज उड़ गए। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मात्र 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की और मैच में उन्होंने 34 गेंद में 69 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
कप्तान श्रेयस अय्यर फिर चमके
प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का विकेट गिरने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को कप्तान श्रेयस अय्यर ने संभाला और तेजी से आगे बढ़ाया। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं इस मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 30 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए। अय्यर केवल 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं और दोनों मैचों में तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब की जीत में नेहल वाढ़ेरा का भी महत्वपूर्ण योगदान बहुत रहा। वाढ़ेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए। उन्होंने कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर मात्र 37 गेंदों में 67 रन जोड़ डाले थे। बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स की तो केवल दिग्वेश राठी ही 2 विकेट ले पाए। उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। आपको बता दें कि इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को दी शिकस्त, नीतीश राणा और हसरंगा चमके
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस ने 30 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। आयुष बडोनी ने 33 गेंद पर 41 और अब्दुल समद ने 12 गेंद पर 27 रन बनाए। एडेन मार्कराम ने 18 गेंद पर 28 रन बनाए। डेविड मिलर ने मात्र 19 रन ही बना सके। मिचेल मार्श गोल्डन डक हुए। ऋषभ पंत ने 2 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 3 और आवेश खान बगैर खाता खोले नाबाद रहे। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। लॉकी फर्ग्युसन, ग्लेन मैक्सवेल,मार्को यानसेन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए।

