IPL 2025

IPL 2025: विराट-क्रुणाल की शानदार साझेदारी से RCB ने दिल्ली को 6 विकेट से दी मात

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट से मात दी। इस जीत के नायक रहे विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम (Team) को जीत दिलाई। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 51 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 73 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Pic Social Media

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बनाए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन मिडिल ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

विराट-क्रुणाल ने दिखाया दम

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। डेब्यू कर रहे जैकब बेथल 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके और रजत पाटीदार केवल 6 रन बनाकर रन आउट हो गए। आरसीबी ने सिर्फ 26 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: ईडन गार्डन्स में फैंस हुए मायूस, पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में बारिश बनी विलेन

ऐसे मुश्किल हालात में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रनों की शानदार साझेदारी की। विराट ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए और आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली।

Pic Social Media

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपनी 47 गेंदों की नाबाद पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए और 73 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में यह उनका नौ साल बाद पहला अर्धशतक है। इससे पहले क्रुणाल ने 2016 में आखिरी बार फिफ्टी लगाई थी।

विराट के आउट होने के बाद टिम डेविड ने मैच को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सिर्फ 5 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से आरसीबी ने लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: चेन्नई को चेपॉक में हैदराबाद ने रौंदा, जानिए किस गेंदबाज के आगे ढ़ेर हुई CSK?

दिल्ली के गेंदबाजों का संघर्ष

दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दुष्मंता चमीरा ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।