IPL 2025

IPL 2025: आज PBKS vs RR, दूसरे मुकाबले में दिल्ली के सामने होगी गुजरात की चुनौती

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: आईपीएल में आज होगा दो बड़ा मुकाबला, जानें किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज डबल धमाल देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि क्रिकेट फैंस को आईपीएल (IPL) के दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान और पंजाब के बीच खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7ः30 बजे से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। वहीं राजस्थान (RR) और पंजाब के बीच होने वाला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा। राजस्थान (RR) की टीम इस सीजन पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं पंजाब के पास इस सीजन टॉप-4 में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका है। ऐसे में पंजाब की टीम इस मैच एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरना चाहेगी। लेकिन पंजाब के लिए सबसे बड़ा टेंशन ये है कि उनके कुछ विदेशी खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: बेंगलुरु में बारिश बनी विलेन, RCB-KKR की जंग शुरू होने से पहले ही खत्म

पंजाब के दो खिलाड़ियों ने अपना नाम लिया वापस

इस सीजन पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पंजाब की टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है। श्रेयस अय्यर की टीम आगामी मुकाबलों में भी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन यह उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। टीम के दो स्टार विदेशी खिलाड़ी जोस इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस अब बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अब देखना ये होगा कि इन दोनों की जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा।

राजस्‍थान रॉयल्‍स बनाम पंजाब किंग्‍स हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब‍ किंग्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 29 बार हुआ है। इनमें से पंजाब किंग्‍स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक राजस्‍थान का पलड़ा ज्‍यादा भारी नजर आ रहा है।

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीट टक्कर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में होगी। इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है और कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली है। यहां अब तक मौजूदा सीजन में चार मुकाबले खेले गए हैं और ये सभी हाई-स्कोरिंग मुकाबले साबित हुए हैं। अगर पिछले ही मैच की बात कर लें जो यहां कुछ ही दिन पहले राजस्थान और पंजाब के बीच मैच खेला गया, उस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स कुछ कमाल नहीं कर पाई और केवल 117 पर आउट हो गई।

ये भी पढ़ेंः Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वाक़ई इतिहास रच दिया
इससे यह पता चलता है कि इस पिच पर गेंदबाजों को बल्लेबाजों से बहुत संभलकर रहना होगा। अब तक आईपीएल 2025 में यहां जो चार मैच हुए हैं उनमें दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिली है तो वहीं 2 मैच में पहले बल्लेबाजी वाली टीम को जीत मिली है। मेजबान राजस्थान इन चार मुकाबलों में अपने घर पर सिर्फ एक जीत दर्ज करने में सफल हुई है। इस ग्राउंड आईपीएल इतिहास में अब तक 61 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 22 बार जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 39 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान।

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, तुषार देशपांडे।

दिल्ली और गुजरात के बीच होगी कड़ी टक्कर

आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला आज राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में जाने के लिए कांटे की टक्कर होगी। आपको बता दें कि गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है, तो वहीं दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे।
गुजरात और दिल्ली दोनों ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। गुजरात की टीम 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली की टीम अब तक 11 मुकाबले खेली है जिमें 6 जीत के साथ उसके 13 अंक हैं।

अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच हमेशा बल्‍लेबाजों को मददगार रही है। बल्लेबाज यहां जमकर रन बनाते हैं। मैदान छोटा होने के चलते यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। साथ ही स्पिनर्स के लिए भी ये पिच मददगार साबित होती है।

अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए IPL के आंकड़े

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 94 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम 47 मैच जीते। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। आईपीएल के 18वें सीजन में 4 मुकाबले इस पिच पर खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम अपने नाम की है, जबकि एक मुकाबला रन का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली और गुजरात ने 1-1 मैच अपने नाम किए हैं।.

दिल्ली और गुजरात के बीच हेड टू हेड आंकड़े

दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल के 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है, जबकि गुजरात टाइटंस तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंपेक्ट खिलाड़ी- वाशिंगटन सुंदर

दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसी/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, माधव तिवारी,मुकेश कुमार, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंत चमीरा/मुस्तफिजुर रहमान, टी. नटराजन, कुलदीप यादव।

इंपेक्ट खिलाड़ी- आशुतोष शर्मा