IPL 2025: आईपीएल 2025 में यह मुंबई की 10 मैचों में छठी और लगातार पांचवीं जीत है।
IPL 2025: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 54 रनों से करारी शिकस्त दी। 5 बार की चैंपियन मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 215 रन बनाए और फिर लखनऊ की पूरी टीम को 161 रन पर ढेर कर दिया।

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में यह मुंबई (Mumbai) की 10 मैचों में छठी और लगातार पांचवीं जीत है। लीग इतिहास में यह सातवीं बार है जब मुंबई इंडियंस ने लगातार पांच या उससे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है। साथ ही, यह पहली बार है जब लीग चरण में मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की है।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को इस सीजन में 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। हमेशा की तरह धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस अब 10 मैचों में 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटन्स (8 मैचों में 12 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि एलएसजी 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने पावरप्ले में ऐडन मारक्रम (9 रन) का विकेट गंवाकर 60 रन बनाए थे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला शिकार बनाया। अगले ही ओवर में विल जैक्स ने अपनी पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन (27 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया।
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (4 रन) ने जैक्स की अगली गेंद पर चौका लगाया लेकिन फिर तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए कर्ण शर्मा को कैच थमा बैठे। इसके बाद मिचेल मार्श ने 34, आयुष बदोनी ने 35 और डेविड मिलर ने 24 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: ईडन गार्डन्स में फैंस हुए मायूस, पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में बारिश बनी विलेन
बुमराह का रहा जलवा
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा इस मैच में भी जारी रहा। उन्होंने ऐडन मारक्रम के बाद डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान के विकेट चटकाए। बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट लिए और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके नाम अब कुल 174 विकेट दर्ज हैं। ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल मार्श, आयुष बदोनी और दिग्वेश राठी के विकेट झटके।
सूर्यकुमार और रिकलटन का धमाका
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए धमाकेदार अर्धशतक पूरा किया। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और आईपीएल में 4,000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: चेन्नई को चेपॉक में हैदराबाद ने रौंदा, जानिए किस गेंदबाज के आगे ढ़ेर हुई CSK?
रिचर्ड रिकलटन ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। अपनी 32 गेंदों की पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। रिकलटन ने विल जैक्स (29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। मुंबई ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

