IPL 2025

IPL 2025: आज IPL में आमने-सामने होंगी कोलकाता-मुंबई की टीमें..जानिए किसका पलड़ा भारी?

IPL 2025 TOP स्टोरी Trending खेल दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है, और आज का मुकाबला खास होने वाला है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है, और आज का मुकाबला खास होने वाला है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और तीन बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच लीग का 11वां मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां मुंबई इंडियंस पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी। इस सीजन में मुंबई (Mumbai) की शुरुआत बेहद खराब रही है, क्योंकि टीम अब तक खेले गए दोनों मैच हार चुकी है। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अपने पहले मैच में हार झेली, लेकिन दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज कर वापसी की। ऐसे में मुंबई के सामने अपनी हार का सिलसिला तोड़ने की चुनौती होगी, जबकि कोलकाता अपने विजयी लय को बरकरार रखने उतरेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मुकाबला

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। टीम ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना किया और फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से मैच गंवा दिया। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 7 विकेट से हार झेली, लेकिन राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौट आई। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा, खासकर मुंबई के लिए, जो अपने घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में मुंबई का दबदबा

आईपीएल इतिहास (IPL History) की बात करें तो मुंबई और कोलकाता के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने 23 बार बाजी मारी है, जबकि कोलकाता केवल 11 मैच ही जीत पाई है। वानखेड़े स्टेडियम में भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा है, जहां दोनों टीमों के बीच खेले गए 11 मुकाबलों में से 9 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है, जबकि कोलकाता को सिर्फ 2 जीत मिली है। हालांकि, पिछले सीजन में जब ये दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने आई थीं, तो कोलकाता ने 24 रन से जीत दर्ज कर मुंबई को चौंका दिया था।

Pic Social Media

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती रही है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है और टीमें बड़े स्कोर का पीछा भी सफलतापूर्वक करती रही हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स का रोल अहम हो जाएगा। इस मैदान पर अब तक खेले गए 116 आईपीएल मैचों में 54 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 62 बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें?

आज के मैच में कई बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण पर सबकी निगाहें होंगी।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: RCB को चेपॉक में मिली 17 साल बाद जीत, 50 रनों से CSK को हराया

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रेयान रिकेल्टन, विग्नेश पुथुर।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, अंगकृष रघुवंशी।