IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
IPL 2025: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने IPL 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट (Tournament) से बाहर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात 208/6 तक ही पहुंच सकी। इस जीत के साथ मुंबई ने क्वालीफायर-2 (Qualifier-2) में प्रवेश किया, जहां 1 जून को उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। पढ़िए पूरी खबर…

रोहित-बेयरस्टो की तूफानी शुरुआत
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस के बीच मुल्लांपुर में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित ने 50 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रियान रिकल्टन के रिप्लेसमेंट के रूप में आए जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाए। दोनों ने 7.2 ओवर में 84 रनों की साझेदारी कर मुंबई को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पंड्या (22) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को 228/5 तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB, पंजाब को किया चारों खाने चित
गुजरात की शुरुआत रही खराब
229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान शुभमन गिल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि तीसरे नंबर पर आए कुसल मेंडिस 20 रन बनाकर आउट हुए। 2 विकेट पर 67 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही गुजरात को साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 151 तक पहुंचाया।
साई और सुंदर की कोशिश नाकाम
साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने 80 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रनों की शानदार पारियां खेलीं, जिससे गुजरात 15वें ओवर तक जीत की दौड़ में बनी हुई थी। लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने वॉशिंगटन को क्लीन बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा और मुंबई की वापसी कराई। 16वें ओवर में रिचर्ड ग्लीसन ने साई सुदर्शन को भी बोल्ड कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। साई के आउट होने के बाद गुजरात की पारी लड़खड़ा गई।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: RCB के आगे लखनऊ हुई पस्त, इस बल्लेबाजी ने खेली तूफानी पारी
आखिरी ओवर में बिखरी गुजरात
आखिरी ओवर में गुजरात (Gujarat) को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर शाहरुख खान और राहुल तेवतिया थे, जबकि गेंदबाजी का जिम्मा रिचर्ड ग्लीसन ने संभाला। ग्लीसन ने ओवर की पहली तीन गेंदों में सिर्फ 3 रन दिए, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह ओवर पूरा नहीं कर सके। बाकी तीन गेंदें अश्वनी कुमार ने फेंकी, जिनमें उन्होंने शाहरुख खान का विकेट लिया और दो गेंदें डॉट कराईं। नतीजतन, गुजरात इस ओवर में केवल 3 रन बना सका और मुकाबला 20 रनों से हार गया।
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की इस शानदार जीत ने उन्हें क्वालीफायर-2 में जगह दिलाई, जहां वे फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे।

