IPL 2024: राजधानी एक्सप्रेस के नाम से चर्चा का केंद्र बने मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम से खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव की गति का एकबार फिर से कमाल देखने को मिला। आरसीबी के खिलाफ मैच में मयंक ने इस सीजन की अब तक की अपनी सबसे तेज गेंद फेंक नया कारनामा कर डाला।
ये भी पढ़ेः रोहित शर्मा की मुंबई से हो गई थी छुट्टी, इस वजह से नीता अंबानी ने जाने से रोका
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लखनऊ के गेंदबाज मयंक आईपीएल इतिहास (IPL History) के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल की चौथी सबसे तेज गेंद फेंकी। आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम दर्ज है। टेट ने 2011 में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी। वहीं दूसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन हैं। उन्होंने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उमरान मलिक तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। मयंक ने इस मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर फेंके। इस दौरान महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके। मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचाने के बाद मयंक ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी खूब कहर बरपाया। मयंक की स्पीड के आगे बल्लेबाजों के पैर कांप रहे थे। मयंक इतनी रफ्तार से गेंद डाल रहे थे कि सिर्फ दो बॉल में मैक्सवेल का काम तमाम हो गया।
आरसीबी की टीम को उसके घर में लगातार दूसरी हार मिली। लखनऊ की टीम ने इस मैच में आरसीबी को 28 रन से हराया। मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक की दमदार फिफ्टी से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में आरसीबी की टीम 153 रन बनाकर सिमट गई।इस मैच में भी मयंक यादव मैन ऑफ द मैच हुए और वो आईपीएल के अपने शुरुआती दोनों मैच में मैन ऑफ द मैच होने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।