IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में आईपीएल (IPL) की 2 सबसे बड़ी टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगा। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को उसके घरेलु मैदान वानखेड़े में मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लगातार तीन हार के बाद जहां पिछले मैच मैच में दिल्ली को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की है तो वहीं बेंगलुरु की टीम लगातार 3 मैच हार कर बुरे दौर से गुजर रही है। पॉइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 4 मैच के 1 जीत और 3 हार के साथ 8वें स्थान पर है तो बेंगलुरु (Bengaluru) की टीम 5 मैच में केवल 1 जीत और 4 हार के साथ फ़िलहाल 9वें स्थान पर काबिज है।
वैसे तो ये मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) बनाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में भी देखा जाएगा, लेकिन खास बात ये है कि अब दोनों ही खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान नहीं हैं।
इस मैच में भारतीय टीम के दो अहम खिलाड़ी विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच रोचक जंग देखने मिलेगी। राष्ट्रीय टीम के लिए ये दोनों खिलाड़ी कई मैच पलट चुके हैं, लेकिन आईपीएल (IPL) में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बल्ले और गेंद का रोमांच देखने लायक होगा। वहीं, लगातार कप्तानी के मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे हार्दिक पांड्या और फाफ डुप्लेसिस की भी कड़ी परीक्षा होगी।
आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में शतक भी जड़ा था। हालांकि उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों का ना चलना टीम के लिए चिंता का विषय है जिसका अभियान इस सीजन खराब रहा है।
आरसीबी (RCB) के अन्य बल्लेबाजों विशेषकर विदेशी खिलाड़ियों को देर होने से पहले लय तलाशनी होगी। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस तेज शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा देर नहीं खींच पा रहे। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन का बल्ला तो एकदम खामोश चल रहा है। जिसकी वजह से बेंगलुरु की टीम लगातार निराशा भरी प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट
आईपीएल में धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए यह सीजन अब तक बुरे सपने की तरह रहा है। टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में चार में से एक ही मुकाबला जीत सकी है। टीम को पता है कि अगर जल्द ही वापसी नहीं की तो उसके लिए आगे की राहें काफी कठिन हो जाएगी इसलिए उसका इरादा आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने पर होगा जिससे टीम का मनोबल बढ़े।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।