IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। 17वें सीजन की शुरुआत चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मैच से होगी। लेकिन उस बार अभी सिर्फ आईपीएल (IPL) 2024 के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का ही ऐलान हुआ है। टूर्नामेंट (Tournament) के बाकी बचे हुए मैचों का शेड्यूल 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की पोलिंग की तारीखों को देखते हुए किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः विलियमसन को पीछे छोड़ ICC अवार्ड पर युवा यशस्वी का कब्जा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आईपीएल (IPL) के जो पहले शेड्यूल में 21 मैच खेले जाएंगे। उसमें दिल्ली के दर्शकों को काफी निराशा झेलनी पड़ेगी क्योंकि इस दौरान कोई भी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में नहीं खेले जाएंगे। दिल्ली की टीम विजाग में अपने घरेलू मैच खेलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के पांच मैचों का कार्यक्रम जारी हुआ है। दिल्ली की टीम इस दौरान दो घरेलू मैच खेलेगी। हालांकि, उसके ये दो घरेलू मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं होंगे। फ्रेंचाइजी ने अपना दूसरा ‘होमग्राउंड’ विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम को चुना है।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि दिल्ली में महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मैचों के कारण मैदान पर संभावित टूट-फूट की चिंताओं के कारण देश की राजधानी में आईपीएल के मैचों का आयोजन नहीं करने का विकल्प चुना है।
शुरुआत के मैच इन शहरों में खेले जाएंगे
आईपीएल (IPL) 2024 के मैच मोहाली, चेन्नई, बैंगलोर, लखनऊ, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, विजाग, हैदराबाद और मुंबई में खेले जाएंगे। हालांकि, लखनऊ में सिर्फ दो मैचों का ही आयोजन है। 22 मार्च को चेन्नई की टीम अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी से भिड़ेगी।