IPL 2024: DC ने MI को 10 रन से हराया, पॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग

दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़े स्कोर वाले मैच में 10 रनों से मात देकर पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अब टॉप में 4 की सबसे बड़ी दावेदार के रूप के उभरी है। दिल्ली के अब 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के बाद कुल 10 पॉइंट हो गए है। और टीम अब चेन्नई (Chennai) से आगे 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली से हार के बाद मुंबई की टीम बहुत बुरे स्थिति में पहुंच गई है। और 9 मैच में 3 जीत और 6 हार के बाद टीम फिलहाल 9वें स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ेः BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब ये खिलाड़ी हो जाएंगे मालामाल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला दिल्ली के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग से पूरी तरह गलत साबित कर दिया। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने पहले 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और उसके बाद 27 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 84 रनों की बेजोड़ पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

फ्रेजर-मैकगर्क (Fraser-McGurk) के अलावा उनके साथ ओपनिंग करने आये अभिषेक पोरेल ने भी 36 रनों की पारी खेली तो शाई होप ने 5 छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर 41 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर 48 रनों की तेज पारी खेल टीम का स्कोर 250 के पार ले गए। कप्तान ऋषभ पंत ने भी अंत में 19 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। मुंबई के तरफ से बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका और सभी ने जमकर रन लुटाए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL2024: ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही है। और ओपनर ईशान किशन 20 रन और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन चले गए। वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 26 रन की छोटी पारी खेल टीम को बीच राह पर छोड़ चलता बने। कप्तान हार्दिक पंड्या 46 रन और तिलक वर्मा 63 रन और टीम डेविड 37 रन ने अंत तक जरूर लड़ाई लड़ी लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

Pic Social Media

दिल्ली के तरफ से मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और रसिख सलाम (Rasikh Salaam) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए तो वहीं खलील अहमद ने को 2 सफलता हाथ लगी।