IPL 2024: दिल्ली-गुजरात के बीच बड़ा मुकाबला आज,ऐसी होगी प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में आज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की नेतृत्व क्षमता की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के खिलाफ होने वाले आईपीएल (IPL) मुकाबले में परीक्षा होगी। दिल्ली (Delhi) की टीम फिलहाल काफी बुरे दौर से गुज़र रही है। और उसके अभी 8 मैच में 3 जीत और 5 हार के साथ केवल 6 पॉइंट है। और टीम पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ेः पंड्या-गिल को नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, हरभजन ने लिए इस खिलाड़ी का नाम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए ये साल खट्टा मीठा के तरह रहा है। और गिल की कप्तानी में टीम अभी तक 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के साथ 6वें स्थान पर काबिज़ है।ऐसे में गुजरात की टीम दिल्ली को उसके घर मे मात देकर अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

दिल्ली को अपने घरेलू मैदान में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। दिल्ली को घर में अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 67 रन की हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इससे पहले टीम दो मैच से जीतती आ रही थी। हैदराबाद के खिलाफ कप्तान पंत ने कई रणनीतिक चूक की थी। उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ओस को लेकर अनुमान सही नहीं रहा।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) की पिच वैसे धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। गेंद थोड़ा रुक कर बल्ले पर आती है। लेकिन इस सीजन दिल्ली में अभी एक ही मैच खेला गया और उस मैच में जमकर रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बना डाले थे। इसके जवाब में दिल्ली ने भी 199 रन बनाए थे। इस बार दिल्ली की पिच थोड़ी अलग लग रही है। दिल्ली और गुजरात का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली भी रह गए पीछे

आईपीएल में अब तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में कुल 86 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…

दिल्ली कैपिटल्सः पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।