IPL 2024: ईशान किशन पर गिरी BCCI की गाज, लगा दिया भारी जुर्माना

दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 रनों से मात दी थी। लेकिन इस मैच में मुंबई ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) को दोहरा झटका लगा। जहां बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा दिया।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: कोलकाता के गढ़ में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, पंजाब ने अकेले बनाए इतने रिकॉड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के खिलाड़ी ईशान किशन को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जुर्माना का सामना करना पड़ा है। ईशान किशन ने मैच के बाद अपनी गलती को स्वीकार कर लिया था। किशन ने दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन किया था, जिसके बाद बीसीसीआई की तरफ से उनकी मैच फीस का 10 फीसदी काटा गया है।

IPL ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘ईशान किशन (Ishaan Kishan) पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। ईशान किशन ने IPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।’

ये भी पढ़ेः IPL 2024: नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब DC का बना संकटमोचन

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 257 रन बनाए। जिसमें जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) 27 गेंद पर 84 रन के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में नाबाद 48 रन जड़े। जवाब में पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन ही बना सकी। पिछले पांच मैचों में चौथी जीत के बाद दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दस मैचों में दस अंक के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस नौ मैचों में छह अंक लेकर नौवें स्थान पर है।