IPL 2024: हार्दिक सहित पूरी MI टीम पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में बीसीसीआई (BCCI) लगातार एक्शन मोड़ में दिख रही है। और किसी भी तरह की लापरवाही खिलाड़ियों सहित पूरी टीम को भारी पड़ रहा है। अब लखनऊ (Lucknow) के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सहित अन्य सभी 11 खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: BCCI ने इस खिलाड़ी को किया बैन, KKR के लिए ले चुका है सबसे अधिक विकेट

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ उसमें घर में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हार झेलनी पड़ी। मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

इतना ही नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे अन्य सभी खिलाड़ी भी लपेटे में आए हैं। इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उससे संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ेः IPL मालिकों को इंग्लिश बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, प्लेऑफ से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

Pic Social Media

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम (Ikana Stadium) पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंची। मुंबई इंडियंस की टीम 9वें स्‍थान पर है।