IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 8वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले 23 साल के हैदराबाद टीम के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने चप्पल से पिटने की बात की है। अभिषेक शर्मा ने भले ही 23 गेंदों पर 63 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। भले ही उनके बल्ले से सात छक्के और तीन चौके निकले हो, लेकिन उनके गुरु युवराज सिंह खुश नहीं हैं।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: विराट का पैर छूना फैन को पड़ा भारी, लात-घूंसों से जमकर हुई कुटाई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इसी मैच में ट्रेविस हेड के साथ मात्र 22 गेंद में 68 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को बैकफुट पर ला दिया था। अभिषेक शर्मा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बॉन्डिंग से भला कौन अंजान है। युवराज ने अब बेहद अनोखे अंदाज में अभिषेक की तारीफ की है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने X पर पोस्ट की और अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा, “वाह! सर अभिषेक वाह। बहुत बढ़िया पारी लेकिन क्या जबरदस्त शॉट लगाकर आउट हुए। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। स्पेशल चप्पल अभिषेक का इंतज़ार कर रही है।”
गौरतलब है कि मुंबई के खिलाफ बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों- अभिषेक शर्मा (23 बॉल में 63 रन) और ट्रेविस हेड (24 बॉल में 62 रन) ने बल्ले से तूफ़ान लाया। हेड ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाकर SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा तो अभिषेक शर्मा ने कुछ मिनट बाद ही 16 गेंदों में इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 9 फोर और 3 सिक्स जड़े, तो वहीं अभिषेक ने कहीं ज्यादा कहर बरपाते हुए 3 फोर और 7 शानदार सिक्स लगाए।
जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि पैट कमिंस और डेनियल विटोरी का संदेश बाहर जाकर खुलकर खेलने का था। अभिषेक ने कहा, ‘ट्रैविस हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। मैंने वास्तव में उसके साथ बैटिंग का आनंद लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि मैंने SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है। मैं बस अपना नेचुरल खेल खेलना चाहता था। आउट होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे तेज अर्धशतक था और हां, मैंने इसका आनंद लिया।’