Mann Sarkar organized "Sarkar Tuhade Dwar" camp in Rampur.

पंजाब की मान सरकार की पहल..स्कूलों में पोषण को बढ़ावा देने के लिए नया मिड-डे मील मेनू जारी

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ स्कूलों में पोषण को बढ़ावा देने के लिए भी पूरा ध्यान दे रही है। पंजाब शिक्षा बोर्ड (Punjab Education Board) ने स्कूलों में मिड-डे मील (Mid Day Meal) का नया मेन्यू जारी किया है, जो 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा। पंजाब की मान सरकार की पहल से पंजाब के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के समग्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती में सुधार होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के स्टूडेंट्स ध्यान दें.. 9वीं से 12वीं तक के लिए शेड्यूल तय

Pic Social Media

बोर्ड ने समूह जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजकर साप्ताहिक मेन्यू की रूपरेखा बताई है और निर्देश दिया है कि छात्रों को पंक्तियों में बैठाया जाए और मिड-डे मील इंचार्ज (Mid Day Meal Incharge) की देखरेख में दोपहर का भोजन परोसा जाए।

ये है नया मिड-डे मील का मेनू

मिड-डे मील (Mid Day Meal) के मेन्यू में दाल, मौसमी सब्जियां, रोटी, राजमा, चावल, आलू के साथ काले/सफेद चने, पूरी, कढ़ी, आलू और प्याज, और मौसमी फल जैसे व्यंजन शामिल हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को उनके स्कूल के दिनों में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ेः अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए चल रहे प्रोजेक्ट जल्दी होंगे पूरे: डॉ. बलजीत कौर

सफाई बनाए रखने के महत्व पर दिया गया जोर

नए मेनू (New Menu) के साथ ही पंजाब शिक्षा बोर्ड ने मिड-डे मील (Mid Day Meal) कार्यक्रम के उचित क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इन निर्देशों में भोजन तैयार करने और परोसने के दौरान स्वच्छता और सफाई बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया है।