Indigo Flight: इंडिगो का खास ऑफर, मात्र 1999 में करिए फ्लाइट से सफर
Indigo Flight: अगर आप भी फ्लाइट से सफर करने का सोच रहे हैं या कहीं घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि देश की बजट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने अपने यात्रियों के लिए अच्छा और शानदार ऑफर जारी की है। इंडिगो (IndiGo) की ओर से पेश किए गए एक्सक्लूसिव ‘गेटअवे सेल’ (Getaway Sale) में यात्रियों को बहुत ही कम कीमत पर डोमेस्टिक (Domestic) और इंटरनेशनल रूट (International Routes) के टिकट ऑफर किये जा रहे हैं। इंडिगो की ओर से अनाउंस की गई यह सेल 25 दिसंबर 2024 तक यानी आज तक रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Toll Tax: आपका भी टोल टैक्स माफ होगा लेकिन इन शर्तों को मानना होगा

23 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच कर सकते हैं सफर
आपको बता दें कि इंडियो के इस खास ऑफर (Indio Special Offer) में आप आज तक टिकट बुक कराने पर इस टिकट के जरिये आप 23 जनवरी से 30 अप्रैल 2025 के बीच कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। इस सेल के तहत देश के अंदर यानी डोमेस्टिक रूट पर टिकट का दाम 1,199 रुपये से शुरू होता है, जबकि विदेश जाने के लिए इंटरनेशनल रूट का किराया 4,499 रुपये से शुरू होता है। सबसे सस्ते टिकट के साथ ही इंडिगो की तरफ से कुछ एक्सट्रा सर्विस पर 15% की छूट दी जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ट्रेन से भी कम कीमत का टिकट
इन सर्विस में एक्सट्रा सामान ले जाने के लिए पहले से भुगतान करने (15 किलो, 20 किलो और 30 किलो के लिए) के साथ ही सीट सिलेक्शन के लिए टैरिफ और इमरजेंसी में बड़ी सीट (XL) सिलेक्ट करने का टैरिफ शामिल है। इंडियो की इस सुविधा के लिए डोमेस्टिक रूट पर चार्ज 599 रुपये से शुरू होगा और इंटरनेशनल रूट पर यह चार्ज 699 रुपये से शुरू होगा। इंडिगो की ओर से दी जा रही छूट के बेस पर यह कह सकते हैं इंडिगो की तरफ से ट्रेन से सस्ता टिकट ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढे़ंः Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आने वाले ये जरूरी ख़बर पढ़ लीजिए
क्रेडिट कार्ड पर भी मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट
आपको बता दें कि इंडिगो ने फेडरल बैंक के साथ मिलकर एक और ऑफर जारी किया है। अगर आप फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके इंडिगो के एयर टिकट बुक करते हैं तो आपको अतिरिक्त छूट मिलेगी। डोमेस्टिक रूट पर यह छूट 15% की है और इंटरनेशनल रूट पर यह छूट 10% की है। लेकिन इसके लिए आपको 31 दिसंबर तक टिकट की बुक करानी पड़ेगी। टिकट बुक करने के लिए आपको इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुकिंग करनी होगी।