इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11, कौन IN, कौन OUT?

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से विश्वकप का अहम मुकाबला खेला जाएगा,जहां एक तरफ भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म करने मैदान पर उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड के लिए ये मैच करो या मरो की तरह है। क्योंकि इंग्लैंड एक हार से विश्वकप से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

pic-social media

भारतीय टीम लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अपने विजयी अभियान को भी कायम रखना चाहेगी,कप्तान रोहित अपने विजयी अभियान को कायम रखने के लिए कुछ बदलाव कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक के चोटिल होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में 2 बदलाव देखने को मिले थे जिसमें हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका मिला था जिसे शमी ने बखूबी साबित किया और मैच में 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच भी बने।

लेकिन इकाना की पिच स्पिन गेंदबाजी की मददगार मानी जाती है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा 3 स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले शमी को न हटा कर सिराज को आराम देकर रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकते हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. उसने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है और 4 मैच हारे हैं. उसके लिए लखनऊ में भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया फॉर्म में है और उसने अपने सभी पांच मैच जीते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित-11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket