CM Nayab Singh Seni: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देशभर में धूम है। सभी दल प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। प्रदेश के सीएम एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Seni) ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारा देश बहुत शक्तिशाली हुआ है। शक्तिशाली होने पर देश समर्थ होता है, समर्थ होने से समृद्धि आने लगती है। यह समृद्धि ही है कि भारत आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 2024 में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बनेगा।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के लिए CM नायब सेनी और खट्टर ने झोंकी ताक़त
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Seni) मंगलवार को करनाल के आईटीआई चौक स्थित अमृतधारा अस्पताल में शहर के डॉक्टरों के साथ बैठक की। बैठक में सेक्टर-13 में संदीप गुप्ता, नेहरू पैलेस मार्केट में व्यापार मंडल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा व कपड़ा मार्केट के प्रधान योगेश भुगड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Seni) ने कहा कि मनोहर लाल (Manohar Lal) ने हरियाणा में जिस तरह से विकास की गंगा बहाई है, उससे तस्वीर साफ है कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी विजय हासिल करके देश की सबसे बड़ी पंचायत में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। तीसरी बार जन-जन के प्रिय नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के अनेकों परियोजनाओं पर हरियाणा में काम हुआ है।
इस कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) नेता जगमोहन आनंद, संजय बठला, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, शशिपाल मेहता, कृष्ण लाल तनेजा, अमित खुराना, अजीत चावला, अशोक अरोड़ा, कृष्ण गर्ग, नीरज उप्पल, भगावन दास अग्घी, रवि चानना सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने सुनी लोगों की समस्या..बोले समाधान निकालना मेरा फ़र्ज़
सीएम सैनी कार्यकर्ता की दुकान पर रुककर पिया जूस
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) शहर में सभाओं के दौरान उनका काफिला नेहरू पैलेस मार्केट से निकले तो घंटाघर चौक के पास बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता अजय कुमार के जूस कॉर्नर पररुक गए। उन्होने यहां ठंडा जूस पिया। आस-पास दुकानदारों से बातचीत की और आह्वान किया कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करें।