U19 WC Final: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्वकप (U-19 World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India) को 79 रनों से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के द्वारा दिये गए 25 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की पूरी टीम महज़ 179 रनों पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ेंः Ind Vs Eng: आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हुए विराट,इन्हें मिली जगह
यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम को बड़े इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुंह की खानी पड़ी है। इससे पहले जून 2023 में सीनियर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023) का फाइनल खेला गया था। जिसमें भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद उसी साल नवंबर 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर फाइनल मुकाबले में भारत को हरा दिया था। भारतीय फैंस अभी तक उस हार से पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने सबसे अधिक 55 रन बनाए तो वहीं ह्यू वेबगेन 48 रन और ओलिवर पीक 46 तो हैरी डिक्सन ने 42 रनों की पारी खेली। भारत के तरफ से राज लिम्बानी 3 विकेट छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहा और ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।
254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पारी के शुरुआत से ही जूझती रही और 91 रन पर ही 6 विकेट गिरने के बाद हार को तय कर लिया। लेकिन आदर्श सिंह 47 रन और मुरुगन अभिषेक के 42 रन ने भारत का स्कोर किसी तरह 179 तक पहुँचा लेकिन करारी हार से नहीं बचा सके।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने फाइनल में बेहतरीन बॉलिग करते हुए भारत को मैच में कही खड़ा नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महली बियर्डमैन और राफेल मैकमिलन ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं कैलम विडलर को 2 और एंडरसन और स्ट्रेकर को एक-एक सफलता हाथ लगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2012 में पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने कंगारुओं को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर खिताबी जंग देखने को मिली थी। लेकिन इस बार भी भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बना था। फिर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल तीसरी बार है जब दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हुआ और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर पिछली दोनों हार का बदला ले लिया।