श्रीलंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में भारत

क्रिकेट WC दिल्ली NCR

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

एशिया कप के सुपर-4 में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर में खेले जाने वाली विजेता टीम के साथ होगा। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1ओवर में 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । भारत की तरफ से सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रन बनाए जबकि श्रीलंका के तरफ से युवा गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने सर्वाधिक 5 विकेट और असलंका ने 4 विकेट झटके।

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी श्रीलंका की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही और बुमराह ने शुरू में ही 2 और सिराज ने एक विकेट लेकर श्रीलंका को शुरुवाती झटके दिए। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए जबकि जडेजा ने भी 2 विकेट लिए।

गौरतलब है कि भारत ने अभी तक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने अभी तक 10 बार फाइनल में जगह बनाई। अब श्रीलंका को हराकर 11वीं बार टीम इंडिया फाइनल पहुंची है।

ऐसे में क्रिकेट फैन यही उम्मीद कर रहे है कि श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुँचे ताकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सके।

READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket