Women Asia Cup 2024: श्रीलंका की मेजबानी ने चल रहे है महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ग्रुप (Indian Team Group) के अपने सभी तीनों मैच जीतकर पहुंच चुकी है। भारत ने महिला टी20 एशिया कप में ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में नेपाल को 82 रनों से मात देकर सेमीफाइनल (Semi-Finals) जगह बनाई तो वहीं इसी ग्रुप से पाकिस्तान की भी टीम 3 में 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
ये भी पढ़ेः USA क्रिकेट पर क्यों लटकी बैन की तलवार..ICC की क्यों है टेढ़ी नजर?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ऐसे में दर्शक ये कयास लगा रहे है कि भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) की टीम फाइनल में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है। ग्रुप ए से जहां भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जा रहे महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर 19 जुलाई को हुई थी। ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच था। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए महिला एशिया कप में जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया था।
गौरतलब है कि महिला एशिया कप के 10वें मुकाबले में भारत ने नेपाल को हरा दिया। यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। भारत के 178 रनों के बाद नेपाली टीम 96 रन ही बना सकी। भारत को 82 रनों से इस मैच में जीत मिली। भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के पास शतक लगाने का मौका था लेकिन वह चूक गईं। 16वें ओवर में शेफाली 81 रन बनाकर स्टंप हो गईं। 48 गेंद की पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का मारा। इससे पहले 14वें ओवर में हेमलता 47 रन बनाकर पवेलियन लौटी थीं।
ये भी पढ़ेः राहुल द्रविड़ की फिर होगी वापसी! अब इस टीम के बनेंगे कोच
26 जुलाई को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (Semi-Finals) मुकाबले खेले जाएंगे, जहां भारत की टक्कर बांग्लादेश और पाकिस्तान की टक्कर श्रीलंका की महिला टीम से हो सकती है। 28 जुलाई को शाम 7 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो दांबुला के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
दर्शक यहीं उम्मीद लगा रहे है कि भारत और पाकिस्तान अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत कर फाइनल में एक दूसरे के सामने हो ताकि एक और रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। भारत अब तक 8 बार महिला एशिया कप जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान का इस मामले में खाता नहीं खुला है।