Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट में रोहित-जड़ेजा का शतक,सरफराज ने पदार्पण मैच में लगाई फिफ्टी

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम (Indian Team) ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 110 रन और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 1 रन बनाकर नाबाद है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः विराट के दोस्त ने क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी को मानता था आदर्श

राजकोट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन मार्क वुड के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 33 रन खो दिये। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल 10 रन और पिछले ही मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले शुभमन गिल (Shubhman Gill) इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। तो वहीं इसके रजत पाटीदार भी सिर्फ 5 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार हो गए।

Pic Social Media

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया। और दोनों ने 204 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल दौर से निकाला। कप्तान रोहित शर्मा ने 196 गेंद पर 131 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं जडेजा 212 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे सरफराज खान ने अपने चयन को सही ठहराते हुए 66 गेंदों में तेज तर्रार 62 रनों की पारी खेली और जड़ेजा के साथ 77 रनों की एक मजबूत पार्टनरशिप की। लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि सरफराज अपने पहले ही मैच में रन आउट हो गए।

Pic Social Media

तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड (England) के तरफ से मार्क वुड को छोड़कर कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब नहीं रहा। वुड ने अभी तक कुल 3 विकेट लिए है तो वहीं एक सफलता टॉम हार्टले को मिली है।