Ind vs Eng: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) ने पहली पारी में पलटवार करते हुए भारत के 445 के जवाब में सिर्फ 35 ओवर में 207 रन कूट डाले। इंग्लैंड के तरफ से बेन डकेट (Ben Duckett) ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 118 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेल डाली। इंग्लैंड अब भारत से 238 रन पीछे है और उसे कुल 8 विकेट हाथ में है।
ये भी पढ़ेंः रिजवान पर लगा 17 साल का बैन, मैच फिक्सिंग में था शामिल
दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी की शुरुआत 326 पर 5 विकेट से शुरु किया लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज रविंद्र जडेजा आज सिर्फ 2 रन और अपने खाते में जोड़ सके और 112 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन चले गए। जड़ेजा के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन 37 रन और अपना पहला मैच खेल रहे है ध्रूव जुरैल ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 400 के पार ले गए तो इसके बाद अंतिम में जसप्रीत बुमराह ने 28 गेंदों पर 26 रन की पारी खेल टीम को 445 तक के स्कोर तक ले जाने में कामयाब रहे।
लेकिन भारत के 445 के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी बिस्फोटक अंदाज में शुरू की और दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 6 से अधिक के रन रेत से 89 रन जोड़ डाले। इस दौरान जैक क्रॉली ने सिर्फ 15 रन बनाए लेकिन बेन डकेट ने शुरुआत से ही अटैकिंग अंदाज में बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 35 ओवर में ही 207 तक पहुँचा दिया। डकेत के अलावा ओली पोप ने 39 रन की पारी खेली तो वहीं जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद है।
भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिए हैं। लेकिन भारत के सामने अब तीसरे दिन इंग्लैंड के जल्द से जल्द विकेट लेने की समस्या होगी नहीं तो इंग्लैंड अगर इसी अंदाज़ में खेलता रहा तो मैच का नतीजा 445 बनाने के बाद भी कुछ और हो सकता है।