Punjab कैबिनेट की अहम मीटिंग हो रही है।
Punjab: 2 सितंबर को शुरू होने वाले मानसून सत्र से ठीक पहले आज पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की अहम मीटिंग हो रही है। जिसमें कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने कहा कि पिछले 8 सालों से पीसीएस अधिकारियों की नई पोस्टों की सिर्जना नहीं हुई पहले पीसीएस अधिकारियों की पोस्टे 310 थी अब इसकी संख्या 369 कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नशे पर Maan सरकार का प्रहार..CM ने ANTF की इमारत का किया शुभारंभ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
36 पोस्टों को मंजूरी
मालेरकोटला (Malerkotla) में सेशन डिवीजन की स्थापना की गई और 36 पोस्टों को मंजूरी दी गई है।
पंच और सरपंच के चुनाव बिना सिंबल के होगी
पंचायती राज एक्ट (Panchayati Raj Act) के रूल 12 में संशोधन किया गया। पंचायतों में सियासी दखलअंदाजी रोकने के लिये किया गया संशोधन अब पंजाब में पंचायती चुनाव बिना सिंबल के लड़ी जायेगी।
घग्घर दरिया चांदू गांव की 20 एकड़ जमीन ली गई है वहां 40 फिट गहरा छपड बनाया जायेगा यहां से पानी वापिस भूमिगत किया जायेगा यानी रिचार्जिंग किया जायेगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार की पहल..भनवाल में लोगों को मिलेगा पीने का साफ पानी
435 हाउस सर्जन, हाउस फिजिशियन भर्ती किये जायेंगे।
10 कैदियों की रिहाई के केस सामने आये थे आधे से ज्यादा केस रिजेक्ट किये गये है बाकी को रिहा किया गया है जो रिजेक्ट हुए है उसमें हिनियस क्राइम वाले मामले है।